राजीव गुप्ता को मिला रणनीतिक नेतृत्व में टॉप रेंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड

स्थानीय बिड़ला टैक्सटाईल मिल्स के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को रणनीतिक नेतृत्व के लिए टॉप रेंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली के एक होटल में 21वें राष्ट्रीय प्रबंधन शिखर सम्मेलन में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया। कार्यक्रम में पदमश्री प्रीतम सिंह और लारसन एंड ट्रब्रो के योगी श्रीराम जैसी जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। सम्मेलन में एअर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहमी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। जबकि भारतीय जीवन बीमा निमग के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:17 AM (IST)
राजीव गुप्ता को मिला रणनीतिक नेतृत्व में टॉप रेंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड
राजीव गुप्ता को मिला रणनीतिक नेतृत्व में टॉप रेंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड

संवाद सहयोगी, बद्दी : स्थानीय बिड़ला टेक्सटाइल मिल्स के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को रणनीतिक नेतृत्व के लिए टॉप रेंकर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया गया है। नई दिल्ली में 21वें राष्ट्रीय प्रबंधन शिखर सम्मेलन में उन्हें यह सम्मान मिला। कार्यक्रम में पदमश्री प्रीतम सिंह और लारसन एंड ट्रब्रो के योगी श्रीराम भी मौजूद रहे। सम्मेलन में एअर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहमी बतौर मुख्य अतिथि, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम के एमडी विपिन आनंद बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। बिड़ला टेक्सटाइल, केके बिड़ला के नेतृत्व वाली बिड़ला टेक्सटाइल, सतलुज टेक्सटाइल और इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ही शाखा है। राजीव को विभिन्न टेक्सटाइल इंडस्ट्री का करीब 26 साल का अनुभव है। बिड़ला टेक्सटाइल के उपाध्यक्ष आरके शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। बद्दी बरोटीवाला, नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनआइए) के अध्यक्ष संजय खुराना, एलयूबी के अध्यक्ष राजीव कंसल व फार्मा विग के चेयरमैन चिरंजीव ठाकुर ने राजीव को सम्मान मिलने पर खुश जताई है।

chat bot
आपका साथी