अग्रसेन विवि में 100 यूनिट रक्त किया एकत्रित

जागरण संवाददाता, सोलन : महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 08:08 PM (IST)
अग्रसेन विवि में 100 यूनिट रक्त किया एकत्रित
अग्रसेन विवि में 100 यूनिट रक्त किया एकत्रित

जागरण संवाददाता, सोलन : महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना संभाग (एनएसएस यूनिट) और सरकारी अस्पताल सेक्टर-16 चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर विश्वविद्यालय की समाज के प्रति उत्तरदायित्व के निर्वाह की एक ओर कड़ी है। शिविर का शुभारंभ कुलपति डॉ. आरके गुप्ता व प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ युवा साल में तीन महीनों के अंतराल में अपना रक्तदान कर सकता है। डॉ. सिमरजीत कौर गिल व डॉ. शमीम मलिक, डॉ. प्रिंसजीत के नेतृत्व में टीम यहां मौजूद रही। शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का सफल संचालन रजिस्ट्रार डॉ. वीके वत्स, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुशील कुमार व विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना संभाग के संचालक प्रो. इंद्र प्रकाश तथा डॉ. प्रियंका शर्मा, मीनाक्षी गिल द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी