जीएसटी पर होगा जागरूकता शिविर

संवाद सहयोगी, बद्दी : लघु उद्योग भारती की प्रातीय कार्यकारिणी की बैठक बद्दी में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वि

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 07:03 PM (IST)
जीएसटी पर होगा जागरूकता शिविर

संवाद सहयोगी, बद्दी : लघु उद्योग भारती की प्रातीय कार्यकारिणी की बैठक बद्दी में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रम बिंदल की अध्यक्षता में हुई । इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी मित्तल व संगठन मंत्री प्रकाश चंद विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लघु उद्योगों की समस्याओं पर मंथन किया गया। प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने हिमाचल में चलाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ओपी मित्तल ने एक-एक करके सभी चैप्टरों से क्षेत्र की गतिविधियों पर ब्योरा लिया। लघु उद्योग भारती एकमात्र अखिल भारतीय संगठन है जो कि 1994 से छोटे उद्योगों की समस्याओं का निराकरण करने को प्रयासरत रहता है। उन्होंने प्रदेश इकाई को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही जीएसटी पर जागरूकता शिविर का आयोजन करे। शिविर में केंद्र से प्रतिनिधि व विशेषज्ञ शिरकत करेगे। प्रकाश चंद ने संगठन के इतिहास व कार्यप्रणली पर विस्तार से प्रकाश डाला और उसकी उपलब्धियों का जिक्र किया। लघु उद्योगों का भारत में रोजगार देने में 80 फीसदी रोल है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश, संगठन मंत्री प्रकाश चंद, प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम बिंदल, महासचिव राजीव कंसल, उपाध्यक्ष सुरेद्र जैन, अश्विनी गर्ग, धर्मपाल गोयल, सह सचिव अखिल मोहन अग्रवाल, हरबंस पटियाल, अरुण शुक्ला, नवीन रावत, विजय बंसल, अमन जैन, मुनीष दुगल, नेत्र प्रकाश कौशिक, अशोक राणा सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे।

कौशिक को अध्यक्ष व अशोक को बनाया महासचिव

राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी मित्तल की सहमति से लघु उद्योग भारती बद्दी इकाई का गठन किया गया। इसमें वरिष्ठ सदस्य नेत्र प्रकाश कौशिक को अध्यक्ष व अशोक राणा को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। वरिष्ठ सदस्य धर्मपाल गोयल को प्रातीय उपाध्यक्ष हिमाचल मनोनीत किया गया।

chat bot
आपका साथी