78 स्वयंसेवकों ने 288 पौधे लगाए

बद्दी : प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में हर साल एक पौधा लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ एवं सुंदर

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 06:53 PM (IST)
78 स्वयंसेवकों ने 288 पौधे लगाए

बद्दी : प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में हर साल एक पौधा लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ एवं सुंदर बना रहे। हमारे उपर प्रकृति का भी एक कर्ज होता क्योंकि उससे हमने सारा जीवन बहुत कुछ लिया होता है। उसको समय समय पर चुकाने के लिए प्रकृति को संवारने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करते रहना चाहिए। यह बात समारोह के मु य अतिथि के तौर पर सीईटीपी (केंद्रीय जल शोधन सयंत्र)बद्दी पहुचे संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग तिलकराज शर्मा ने कहे। इस अवसर पर सैंटीस फार्मा के 78 स्वयंसेवकों ने सीईटीपी सयंत्र में 288 पौधे लगाए, जिसमें पहला पौधा तिलकराज शर्मा ने लगाया। सैंटीस फार्मा के वरिष्ठ अधिकारी रमन आगरा ने बताया कि इस कार्य में बददी इफ्रा के सीईओ केशव राम चंदेल ने ाी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पर्यावरण संरक्षण की सौंगध उठाई। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक तिलकराज शर्मा के अलावा एसई प्रदूषण बोर्ड प्रवीण गुप्ता, एटीसी बददी राजीव डोगरा, श्रम अधिकारी मुनीष करोल, के आर चंदेल, सदस्य सचिव राजेश शर्मा, सैंटीस फार्मा के रमन आगरा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी