भूमि अधिग्रहण बिल केविरोध में पदयात्रा

बद्दी : दून युवा काग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बद्दी बस स्टैंड स

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 07:47 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण बिल केविरोध में पदयात्रा

बद्दी : दून युवा काग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बद्दी बस स्टैंड से लेकर मानपुरा तक 10 किलोमीटर के करीब पदयात्रा निकाली व नारेबाजी करते हुए एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंपा। पदयात्रा को हरी झडी दून केविधायकरामकुमार चौधरी ने दिखाई। वहीं राष्ट्रीय युवा काग्रेस सचिव एवं प्रभारी प्रदेश युवा काग्रेस अफजल अहमद ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार ने तत्कालीन काग्रेस सरकार के 2013 में लाए किसानों के पक्ष मेंबिल को हटाकर संसद में बिना बहस किए रातोंरात नया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जारी कर तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाते हुए किसानों को ब्रिटिश हुकूमत के 1984 के भूमि अधिग्रहण कानून की याद दिला दी। शिमला संसदीय सीट के सोशल मीडिया प्रभारी गीताश कुमार ने कहा कियुवा काग्रेस हिमाचल प्रदेश युकां प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य के नेतृत्व में किसानों के हकमें संघर्ष करेगा।

chat bot
आपका साथी