सोलन में 11 दुकानदारों के चालान, 125 किलो मीट जब्त

जागरण संवाददाता सोलन सोलन में वीरवार को मूल्य सूची न लगाने व अधिक मूल्य वसूल करने पर 11 दुक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:43 PM (IST)
सोलन में 11 दुकानदारों के 
चालान, 125 किलो मीट जब्त
सोलन में 11 दुकानदारों के चालान, 125 किलो मीट जब्त

जागरण संवाददाता, सोलन : सोलन में वीरवार को मूल्य सूची न लगाने व अधिक मूल्य वसूल करने पर 11 दुकानदारों के चालान काट कर 125 किलो मीट जब्त किया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सोलन की टीम ने शहर सोलन के निकटवर्ती क्षेत्रों में करीब 23 दूकानों में दबिश दी। इस दौरान करीब 11 दूकानों पर दुकानों में लापरवाही पाए जाने पर चालान काटे गए।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सोलन के जिला नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि उक्त कार्रवाई विभिन्न उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है। उन्होंने मीट व चिकन विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे उपभोक्ताओं से मनमर्जी के रेट न वसूलें और प्रत्येक कार्य दिवस में मूल्य सूची प्रदर्शित करें। ऐसा नहीं करने पर दूकान संचालको के चालान किए जाएंगे। टीम समय समय पर छापामारी करेगी और प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्यों की भी पडताल करेंगे। निरीक्षक दल में अरुण ठाकुर, धर्मेश शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी