1020 प्रत्याशियों ने 362 सीटों के लिए झोंकी ताकत

संतोष कुमार नालागढ़ पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में विकास खंड नालागढ़ की 77 पंचायतों म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 09:38 PM (IST)
1020 प्रत्याशियों ने 362 सीटों
के लिए झोंकी ताकत
1020 प्रत्याशियों ने 362 सीटों के लिए झोंकी ताकत

संतोष कुमार, नालागढ़

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में विकास खंड नालागढ़ की 77 पंचायतों में अब 362 सीटों के लिए 1020 उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। मतदाताओं की नब्ज टटोलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। विकास खंड नालागढ़ के तहत नालागढ़, दून व अर्की विधानसभा क्षेत्र की पंचायतें आती हैं और इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता भी अपने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुट गए हैं। वहीं प्रत्याशी भी लाउडस्पीकरों, डोर-टू-डोर संपर्क करने के साथ इंटरनेट मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं, ताकि मतदाताओं को रिझाया जा सके। सात जिला परिषद सीटों के लिए 30 उम्मीदवार

विकास खंड नालागढ़ में 77 पंचायतों में सात जिला परिषद सीटों के लिए 30 तथा बीडीसी की 33 सीटों के लिए 106, पंचायत प्रधान की 75 सीटों के लिए 278, उपप्रधान के 70 पदों के लिए 241 तथा 180 वार्ड सदस्य के लिए 372 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। ऐसे में 1020 प्रत्याशी दमखम के साथ अब अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए डट गए हैं। जबकि प्रधान के दो, उपप्रधान के सात, बीडीसी के सात व वार्ड सदस्य के 373 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। नालागढ़ की 77 पंचायतों में 125831 मतदाता

नालागढ़ की 77 पंचायतों में 125831 मतदाता हैं, जोकि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 64588 पुरुष और 61238 महिला मतदाताओं के अलावा थर्ड जेंडर के पांच मतदाता अपने वोट डालकर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को दो चरण का पूर्वाभ्यास करवा लिया गया है। 15 जनवरी को तृतीय चरण का पूर्वाभ्यास करवाकर उन्हें मतदान सामग्री सौंपकर बूथों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

मोहिद्र पाल गुर्जर, उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़।

chat bot
आपका साथी