कांग्रेस कमेटी ने काली पट्टी बाधकर की प्रार्थनासभा

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को जिला काग्रेस कमेटी ने मुंह में काली पट्टी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 06:53 PM (IST)
कांग्रेस कमेटी ने काली पट्टी बाधकर की प्रार्थनासभा
कांग्रेस कमेटी ने काली पट्टी बाधकर की प्रार्थनासभा

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को जिला काग्रेस कमेटी ने मुंह में काली पट्टी बाधकर कोटखाई में दुष्कर्म व हत्या का शिकार हुई छात्रा की आत्मा की शाति के लिए शहीद स्मारक के सामने प्रार्थना सभा की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक के सामने शांतिपूर्वक तरीके से कोटखाई प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस वारदात से पूरा हिमाचल दुखी है। गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए काग्रेस पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा नेता खुद को इस मामले में राजनीतिक मकसद से मुक्त बताते हैं। यदि ऐसा था तो पिछले सात दिन में भाजपा की कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई, जब यह मामला राज्य सरकार से प्रधानमंत्री को सीबीआइ जाच के लिए संस्तुत कर दिया गया था। भाजपा नेता जिस तरह से पथराव, आगजनी व ¨हसा पर उतर आए हैं वह उचित नहीं है। विस चुनाव नजदीक देखकर भाजपा जानबूझ कर जनता को प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़का रही है, यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार का अभी तक सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इस मौके पर जिला काग्रेस कमेटी के सचिव विशाल वालिया, ओबीसी सैल के संयोजक ज्ञान चंद, पार्षद राकेश गर्ग, कपिल गर्ग, पूर्व प्रधान सत्याराम चौहान, राजीव ठाकुर, हितेंद्र ठाकुर, अनिल शर्मा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष मीना शर्मा, रक्षा ठाकुर, उपमा धीमान, रक्षा, महीपत सोलंकी, लीगल सेल के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, सेवादल संयोजक जब्बर सिंह, पालम सिंह, नसीम मोहम्मद दीदान, अशोक सैनी, ओपी ठाकुर, ओम लाल, बरकत अली, संजीव कुमार, देशराज, बॉबी चौहान, प्रदीप चौहान, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष कपिल शसनक्वान, महासचिव धनवीर सिंह, विजय कुमार, अमजल खान, बाबूराम, भजन सिंह, विकास शर्मा, रुपाली ठाकुर, शिल्पा चंदेल, नितिन ठाकुर, नितेश, सुरेंद्र, रमेश, रॉबिन, सचिन शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी