इटरनल यूनिवर्सिटी को मिलेगा इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड

संवाद सूत्र, राजगढ़ : सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र स्थित कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब द्वारा संचालित इटर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 08:32 PM (IST)
इटरनल यूनिवर्सिटी को मिलेगा इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड
इटरनल यूनिवर्सिटी को मिलेगा इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड

संवाद सूत्र, राजगढ़ : सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र स्थित कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब द्वारा संचालित इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब ने एक बार फिर संस्कारवान एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देने के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। इटरनल विश्वविद्यालय को स्विट्जरलैंड के जनेवा शहर में इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा। इस बात की सूचना इटरनल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को मिल चुकी है। उत्तर भारत में निजी क्षेत्र के बडू साहिब में इससे पहले कन्या विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम से प्रभावित होकर ही यह अवार्ड दिया जा रहा है। यूनाइटेड नेशन जनेवा स्विट्जरलैंड में 12 से 16 जून तक आयोजित कार्यक्रम के लिए बडू साहिब से प्रतिनिधिमंडल अवार्ड लेने के लिए जनेवा जाने की तैयारी कर रहा है। भारत में कलगीधर ट्रस्ट के इटरनल विश्वविद्यालय के लिए जनेवा से अवार्ड मिलना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जनेवा में सेक्रेटरी जनरल ऑफ आइटीयू व डिप्टी सेक्रेटरी जनरल आइटीयू द्वारा प्रदान किए जाने वाले सम्मान समारोह के दौरान विश्व के विभिन्न देशों के सौ से अधिक मंत्री, इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन, जनेवा यूनाइटेड नेशन आइटीयू, कॉमन वेल्थ टेलीकॉम ऑर्गेनाइजेशन यूके, आल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन भारत सरकार, एसोसिएशन ऑफ इडियल यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, टेलीकॉम एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउसिल, इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन एशिया पैसिफिक टेलिक यूनिटी से भी प्रतिनिधि जनेवा में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इटरनल विश्वविद्यालय के वाइस चासलर डॉ. एचएस धालीवाल, वाइस चासलर कैप्टन परमजीत सिंह, डीन इंजीनियरिंग डॉ. पीएस चीमा, रजिस्ट्रार डॉ. अजित सिंह और ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी कुलदीप ठाकुर आदि ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी