जिले में पुलिस के 13 उड़नदस्ते करेंगे निगरानी

जागरण संवाददाता, शिमला : विधानसभा चुनाव के लिए जिला शिमला की पुलिस ने भी कमर कस ली है। चु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Oct 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 14 Oct 2017 03:03 AM (IST)
जिले में पुलिस के 13 उड़नदस्ते करेंगे निगरानी
जिले में पुलिस के 13 उड़नदस्ते करेंगे निगरानी

जागरण संवाददाता, शिमला : विधानसभा चुनाव के लिए जिला शिमला की पुलिस ने भी कमर कस ली है। चुनाव के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त सहित वाहनों की चेकिंग के लिए अलग-अलग उड़नदस्तों का गठन किया गया है। पुलिस के 13 उड़नदस्ते जिला के अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग करेंगे। उड़नदस्ता हर वाहन की चेकिंग कर यह सुनिश्चित करेगा कि कोई राजनीतिक दल के कार्यकता या नेता वाहन में शराब या नकदी तो लेकर नहीं जा रहा है।

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की निगरानी यानी सुरक्षा के लिए 13 निगरानी दस्तों का गठन किया गया है। यह जिला की किसी भी सड़क पर नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग करेंगे।

-------------------

सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई

विधानसभा चुनाव के दौरान जिला के साथ लगे अन्य जिलों की सीमाओं और राज्य की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। अन्य जिलों के साथ सीमा मेहली, शोघी, सैंज, सुन्नी, ज्यूरी और हीरानगर नाकों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इन नाकों पर दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों का निरीक्षण करने के लिए प्रत्येक नाके पर आठ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला शिमला की सीमा के साथ दूसरे राज्यों की सीमा भी लगती है। ऐसे में नेरवा पुलिस थाना के तहत रोहाना व जुब्बल के तहत पंदराणू नाके पर भी सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं, ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा सके।

-------------------

विधानसभा चुनाव के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है। बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को जिले में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

कुलभूषण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिमला।

chat bot
आपका साथी