सरकारी बस दुर्घटनाग्रस्त, दो छात्राओं व चालक की मौत

झंझीड़ी से नवबाहर तक 10 किलोमीटर का सफर कर छात्राओं को सरकारी बस स्कूल पहुंचाने के लिए रोजाना की तरह सोमवार को भी 7.20 पर झंझीड़ी पहुंच गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 06:50 AM (IST)
सरकारी बस दुर्घटनाग्रस्त, दो छात्राओं व चालक की मौत
सरकारी बस दुर्घटनाग्रस्त, दो छात्राओं व चालक की मौत

जागरण संवाददाता, शिमला : छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सोमवार सुबह खलीनी के निकट झंझीड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे दो छात्राओं व बस चालक की मौत हो गई। पांच घायल छात्राओं व परिचालक को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) शिमला में भर्ती करवाया गया है। मुख्यमंत्री ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये तथा घायलों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत दी है।

कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी (चैल्सी) वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नवबाहर (शिमला) की छात्राओं को स्कूल पहुंचाने के लिए सरकारी बस (एचपी 63-3203) सोमवार सुबह 7.20 बजे झंझीड़ी पहुंची। बस 7.30 बजे छात्राओं को लेकर चली। बस में चालक व परिचालक के अलावा सात छात्राएं थीं। रास्ते में और छात्राओं ने बस में बैठना था। लेकिन पांच मिनट के सफर के बाद बस का कच्ची सड़क पर टायर धंस गया। इस कारण बस नीचे एक और सड़क पर गिरने के बाद पलट कर करीब 500 मीटर नीचे कच्ची सड़क पर जा गिरी। लोगों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी। चार एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल के लिए भेजी गई। एंबुलेंस आने से पहले ही घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचा दिया गया। दरवाजा न खुलने से फंसी रही छात्राएं

दुर्घटनास्थल पर बस का टायर धंसने लगा। चालक ने छात्राओं को आवाज लगाई कि वे बस से बाहर कूद जाएं। लेकिन बस का दरवाजा न खुलने से वे अंदर फंसी रहीं। बस धीरे-धीरे पलट गई और चार से पांच पलटियां खाकर नीचे गिर गई। सौ से ज्यादा वाहनों के शीशे तोड़े

हादसे के बाद स्थानीय लोग भड़क गए। उन्होंने झंझीड़ी से खलीनी तक करीब साढ़े चार किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहनों पर गुस्सा निकाला। उन्होंने लोगों को वाहनों को हटाने के लिए कहा। जिन लोगों ने वाहन नहीं हटाए, उनके शीशे तोड़ दिए। उन्होंने वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। झंझीड़ी से खलीनी तक सौ से ज्यादा वाहनों के शीशे तोड़े गए। भीड़ का गुस्सा देखकर वाहन मालिक चुपचाप सब देखते रहे। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इन वाहनों को वहां से हटाया जाए। पुलिस ने मामला शांत करते हुए सभी वाहनों को वहां से हटाया। अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

बस हादसे के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। झंझीड़ी में लोगों द्वारा तोड़े गए वाहनों के शीशे व सड़क किनारे की गई अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस ने छोटा शिमला थाना में रास्ता रोकने व वाहनों को नुकसान पहुंचाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खलीनी से झंझीड़ी तक सड़क काफी संकरी है। इस सड़क किनारे लोगों द्वारा अवैध पार्किंग की जाती है। इससे वहां से बस का निकलना मुश्किल हो जाता है। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों द्वारा पहले भी प्रशासन को शिकायत कर वहां से वाहन हटाने को कहा गया था। हादसे में इनकी गई जान

हादसे में 13 वर्षीय मेहल पांटा पुत्री बृज मोहन पांटा निवासी भगवती नगर, लोअर खलीनी शिमला, 13 वर्षीय मान्या पुत्री भीष्म निवासी भगवती नगर सूद भवन लोअर खलीनी और बस चालक 50 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र ईश्वर दास निवासी गांव भंगार डाकखाना ममलीग तहसील अर्की सोलन की मौत हो गई। सीएम व पत्नी ने जाना घायलों का हाल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ आइजीएमसी पहुंच कर घायलों का हाल जाना। उन्होंने जिला प्रशासन व डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे।

chat bot
आपका साथी