दत्तनगर में किसान सीख रहे मशरूम उत्पादन

दत्तनगर उद्यान प्रशिक्षण केंद्र में पाच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 07:55 PM (IST)
दत्तनगर में किसान सीख रहे मशरूम उत्पादन
दत्तनगर में किसान सीख रहे मशरूम उत्पादन

संवाद सूत्र, दत्तनगर : दत्तनगर उद्यान प्रशिक्षण केंद्र में पाच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। विषय विशेषज्ञ उद्यान डॉ. केएल कटोच ने बताया कि दत्तनगर उद्यान प्रशिक्षण केंद्र में 40 लघु एवं सीमांत बागवानों को मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में रामपुर व ननखड़ी खंड के किसान भाग ले रहे है। उन्हे इस शिविर के दौरान हॉस्टल में खाना व रहना नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। मशरूम उत्पादन के अलावा किसानों को खाद व कंपोस्ट बनाने का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है व विपणन संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। दत्तनगर उद्यान प्रशिक्षण केंद्र में किन्नौर, शिमला, कुल्लू जिला के आनी व निरमंड खंड व मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के किसानों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी