दत्तनगर में कटिंग, टेलरिंग, डिजाइनिंग का दिया प्रशिक्षण

रामपुर एचपीएस द्वारा एसजेवीएन दत्तनगर में आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 10:02 PM (IST)
दत्तनगर में कटिंग, टेलरिंग, डिजाइनिंग का दिया प्रशिक्षण
दत्तनगर में कटिंग, टेलरिंग, डिजाइनिंग का दिया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, दत्तनगर : रामपुर एचपीएस द्वारा एसजेवीएन दत्तनगर में आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दो माह के लिए ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। इस मौके पर परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरीत किए। उन्होंने कहा कि इस दौरान साबुन एवं सर्फ बनाने, कटिंग, टेलरिंग, डिजाइनिंग और कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में सौ के करीब प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए इन प्रशिक्षणों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर देकर आर्थिक रूप से सशक्त करना है।

इस मौके पर सीएसआर विभाग से सुनील कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक, कौशल्या नेगी प्रबंधक, अमित कुमार कनिष्ठ अभियंता तथा मीना कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत दत्तनगर, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी