हिमाचल में सर्दी की दस्तक के साथ बर्फबारी से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार

हिमाचल में सर्दी की दस्‍तक के साथ ही बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने मास्‍टर प्‍लान तैयार कर लिया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 12:01 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 12:01 PM (IST)
हिमाचल में सर्दी की दस्तक के साथ बर्फबारी से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार
हिमाचल में सर्दी की दस्तक के साथ बर्फबारी से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार

शिमला, जेएनएन। सर्दी की दस्तक के साथ प्रशासन ने भी बर्फबारी से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। वीरवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान जनजीवन सामान्य बनाए रखने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा जाएगा।

पहले सेक्टर में संजौली, ढली, नालदेहरा, कुफरी, मशोबरा, बल्देयां व छोटा शिमला क्षेत्र शामिल होंगे, वहीं

दूसरे सेक्टर में ढली-संजौली बाईपास, आइजीएमसी, लक्कड़-बाजार विक्ट्री टनल तक, कैथू, ढली, भराड़ी, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और अन्नाडेल शामिल हैं। तीसरे सेक्टर में बाईपास एनएच सड़क वाया आइएसबीटी शिमला शोघी तक, बीसीएस, चक्कर, बालूगंज, टुटू, नाभा, फागली, खलीनी, जतोग व विकासनगर क्षेत्र शामिल रहेंगे। चौथे सेक्टर में विक्ट्री टनल से कार्ट रोड छोटा शिमला तक, ओकओवर, यूएस क्लब, रिज, जाखू क्षेत्र, रिच माउंट, रामचंद्रा चौक, कमला नेहरू अस्पताल, होलीलॉज, उच्च न्यायालय और उपायुक्त कार्यालय शामिल किए गए हैं।

 

पांचवें सेक्टर में मैहली, कसुम्पटी, पंथाघाटी, हिमाचल प्रदेश सचिवालय और ब्रॉकहॉस्ट क्षेत्र शामिल हैं। हर सेक्टर में हर विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान अधिक बाधित होने वाली सड़कों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 महिला पर्यटकों के सेनेटरी पैड से अब नहीं फैलेगी गंदगी, होटलों में होगा ये खास इंतजाम

जिले के दूरदराज क्षेत्रों में समय पर पहुंचाई जाए खाद्य सामग्री

शिक्षा मंत्री सुरेश ने विभिन्न विभागों को जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में खाद्यान्न, सड़क, स्वास्थ्य व संचार की व्यवस्था करने को कहा। नगर निगम शिमला को शिमला के सभी अस्पतालों की सड़कों को चालू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन निगम को बर्फबारी के दौरान बसों व यात्रियों का ध्यान रखने को कहा।

सैलानियों को मुफ्त पार्किंग पर्यटकों की आमद को देखते हुए ढली व टूटीकंडी बाईपास की नगर निगम की

पार्किंग को नि:शुल्क किया जाए। नगर निगम शिमला व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समन्वय स्थापित कर शहर के पुराने पेड़ों को हटा दें।

 अब हींग की खुशबू से महकेगा भारत, जानें कैसे की जाती है तैयार

chat bot
आपका साथी