फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू के 10 विद्यार्थियों ने पास किया जीपेट

राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू की छात्रा संगीता शर्मा ने आल इंडिया जीपेट 2019 में 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 04:28 PM (IST)
फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू के 10 विद्यार्थियों ने पास किया जीपेट
फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू के 10 विद्यार्थियों ने पास किया जीपेट

संवाद सूत्र, जुब्बल : राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू की छात्रा संगीता शर्मा ने ऑल इंडिया जीपेट 2019 में 183वां रैंक हासिल किया। रोहड़ू के अणु बासा में स्थित राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया जीपेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट) उत्तीर्ण किया है। 28 जनवरी को ऑल इंडिया जीपेट पूरे भारत में 40649 विद्यार्थियों ने दिया था, जिसमें केवल 3994 को उत्तीर्ण घोषित किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली गई यह परीक्षा स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है, यह छात्रवृत्ति अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) देता है। एमफार्मा के लिए छात्रवृत्ति 12400 प्रति माह दो वर्ष के लिए तथा पीएचडी के लिए 28000 प्रति माह है।

बी फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में संगीता शर्मा, पुलकित राजन, बनवारी लाल, अलका कुमारी, इशिता अटवाल, अंकज कुमार, लक्षिता डोगरा, छवीन भारती, कार्तिक एवं शालू शर्मा शामिल है, जिसमें से संगीता शर्मा ऑल इंडिया जीपेट में 183वां स्थान हासिल किया है। कॉलेज के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामना दी और कहा कि कॉलेज का लक्ष्य सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करवाना है। डॉ. विवेक शर्मा ने अध्यापकों की भी सराहना की है। सहायक आचार्य रनीव ठाकुर, कुशल बंसल, विनीत मेहता तथा विक्रांत आर्या का विद्यार्थियों की सफलता में विशेष योगदान है।

chat bot
आपका साथी