ब्यूटी पार्लर खोलने की मिली अनुमति, केवल होगी कटिग

ब्यूटी पार्लर व सैलून आदि को खोलने की अनुमति स्थानीय प्रशासन द्वारा दे दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 04:22 PM (IST)
ब्यूटी पार्लर खोलने की मिली अनुमति, केवल होगी कटिग
ब्यूटी पार्लर खोलने की मिली अनुमति, केवल होगी कटिग

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर में कोविड-19 के चलते करीब दो माह से बंद पड़े ब्यूटी पार्लर व सैलून आदि को खोलने की अनुमति स्थानीय प्रशासन द्वारा दे दी गई है। इसके लिए प्रशासन ने सभी संचालकों के साथ बैठक की। इसमें एसडीएम नरेंद्र चौहान और बीएमओ डॉ. आरके नेगी ने लोगों को पार्लर व सैलून में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत करवाया। उन्हें बताया कि केवल हेयर कटिग का ही काम करना होगा। इस दौरान किसी भी तरह की मशीन पर पूरी तरह से रोक रहेगी और कैंची को भी ग्राहक के सामने पूरी तरह से सैनिटाइज करना होगी। प्रयोग किए गए कपड़े को भी बार-बार बदलना होगा। पूरी दुकान को सैनिटाइन करने की व्यवस्था भी करनी होगी। उन्होंने कहा कि थ्रैडिग, मेकअप और अन्य सुंदर्यीकरण के काम पूरी तरह से वर्जित रहेंगे। इससे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है। बीएमओ ने सभी को कटिग शुरू करने से पहले और बाद में किस तरह से अपने हाथों को साफ करना है उसके बारे में बताया। इस मौके पर एसडीपीओ अभिमन्यु वर्मा, तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर, तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी