नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल कांग्रेस ने मुख्‍यमंत्री वीरभद्र स‍िंह व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सुखव‍िंद्र स‍िंह सुक्‍खू की अगुवाई में प्रदेश के राज्‍यपाल को नोटबंदी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

By Munish DixitEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2016 12:40 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2016 12:52 PM (IST)
नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापन

जेएनएन, शिमला : नोटबंदी को लेकर लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए आज हिमाचल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश के राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा। इसमें नोटबंदी से प्रदेश में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर विरोध जताया गया।

पढ़ें: नोटबंदी को लेकर हिमाचल में बंद का असर नहीं

इस अवसर पर आईपीएच एवं बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स, स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री जीएस बाली, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कई अन्य नेता शामिल रहे।

हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

chat bot
आपका साथी