अब नौ तक बंद रहेगी नारकंडा-हाटू संपर्क सड़क

सड़क मरम्मत कार्य के चलते नौ जुलाई तक वाहनों की आवाजाही के लिए नारकंडा-हाटू सड़क बंद रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 02:43 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 02:43 PM (IST)
अब नौ तक बंद रहेगी नारकंडा-हाटू संपर्क सड़क
अब नौ तक बंद रहेगी नारकंडा-हाटू संपर्क सड़क

संवाद सूत्र, कुमारसैन : पर्यटन स्थल नारकंडा के नजदीक नारकंडा-हाटू संपर्क सड़क अब नौ जुलाई तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। एसडीएम कुमारसैन ने बताया कि नारकंडा से हाटू मंदिर संपर्क सड़क के मैटलिग कार्य के चलते नौ जुलाई तक वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क बंद रहेगी। पहले प्रशासन द्वारा इस संपर्क सड़क को 27 जून से दौ जुलाई तक बंद रखने के आदेश एि गए थे। लेकिन कार्य पूरा न होने के चलते लोक निर्माण विभाग ने यह तिथि आगे बढ़ाने के लिए आवेदन किया, जिस पर इसे नौ जुलाई तक बढ़ा दिया गया। मंदिर कमेटी हाटू के प्रधान कंवर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हाटू मंदिर के लिए सड़क की टारिग सर्दियों में बर्फ से खराब हो गई थी जिस कारण इन दिनों टारिग का कार्य चला हुआ है। उन्होंने नारकंडा के होटल मालिकों से भी अपील की है कि नौ जुलाई तक उनके होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को हाटू के लिए न भेजें। लोक निर्माण विभाग कुमारसैन मंडल के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि गुजरकोठा से हाटू मंदिर तक चार किलोमीटर सड़क पर मैटलिग कार्य जारी है जिसे नौ जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी