मैनपावर ने 331 पदों के लिए मांगे आवेदन

कंपनी के महाप्रबंधक अविनाश शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित कंपनी की ईमेल आइडी पर नौ जून तक आवेदन कर सकते हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 03:09 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jun 2017 09:04 AM (IST)
मैनपावर ने 331 पदों के लिए मांगे आवेदन
मैनपावर ने 331 पदों के लिए मांगे आवेदन

सुंदरनगर, जेएनएन। रोजगार के क्षेत्र में हिमाचल मैनपावर एसोसिएटस अपना कार्यक्षेत्र का विस्तार करने जा रही है। प्रदेश के बेरोजगार युवा विभिन्न क्षेत्रों में 331 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें भर्ती अधिकारी के 120, सुरक्षाकर्मी के 5, टीम मैनेजर के 77, सेल्ज एक्जीक्यूटिव के 50, हैल्पर के 39 पदों पर भर्ती की जाएगी। कंपनी के महाप्रबंधक अविनाश शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित कंपनी की ईमेल आइडी पर नौ जून तक आवेदन कर सकते हैं।

नियुक्त किए गए युवाओं को अपने अपने गृह जिला में ही तैनाती दी जाएगी। कंपनी की ओर से शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। वेतन भर्ती अधिकारी 15 हजार, सुरक्षा कर्मी 9700, टीम मैनेजर 15,500, सेल्ज एक्जिक्यूटिव 10,700,

हैल्पर को 7810 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से देय होगा। अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष व आवेदन शुल्क साक्षात्कार के दौरान 500 रुपये देय होगा। यह प्रक्रिया इसी माह के अंत तक पूरी कर दी जाएगी। ड्यूटी आठ घंटे होगी।

यह भी पढ़ें: केसीसीबी में 216 पदों के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन

chat bot
आपका साथी