Move to Jagran APP

केसीसीबी में 216 पदों के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव शुभकरण सिंह ने बताया कि केसीसीबी में 216 पदों पर भर्ती होनी है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Thu, 08 Jun 2017 03:00 PM (IST)Updated: Fri, 09 Jun 2017 09:04 AM (IST)
केसीसीबी में 216 पदों के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी) में विभिन्न पदों को भरने के लिए आठ व नौ जुलाई को लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए आठ जून से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव शुभकरण सिंह ने बताया कि केसीसीबी में 216 पदों पर

भर्ती होनी है।

उन्होंने बताया कि बैंक में ग्रेड थ्री सहायक प्रबंधक के 21, ग्रेड थ्री जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर के आठ, ग्रेड फोर क्लर्क (फॉर जनरल पब्लिक) के 115, ग्रेड फोर क्लर्क (अंगेस्ट ट्रेंड सेक्रेटरी ऑफ पीएसीएस) के 43, ग्रेड फोर क्लर्क (अंगेस्ट इंप्लाय ऑफ कोऑपरेटिव सेक्रेटरी) के 11 व ग्रेड फोर कंप्यूटर ऑपरेटर के 18 पद भरे जाएंगे।

बोर्ड सचिव के अनुसार, आठ जुलाई को सुबह 10 से 12 बजे तक ग्रेड थ्री ऑफिसर और दोपहर एक से सायं साढ़े तीन बजे तक ग्रेड थ्री जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए लिखित परीक्षा होगी। नौ जुलाई को सुबह 10 से 12 बजे तक ग्रेड फोर जूनियर क्लर्क तथा दोपहर एक से ढाई बजे तक कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए लिखित परीक्षा

होगी।

यह भी पढ़ें: वनरक्षकों की भर्ती के लिए अब करें ऑनलाइन आवेदन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.