जटोली शिव मंदिर में आज मनाई जाएगी स्वामी कृष्णानंद की पुण्यतिथि

एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में श्री श्री 100

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 03:51 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 03:51 PM (IST)
जटोली शिव मंदिर में आज मनाई जाएगी स्वामी कृष्णानंद की पुण्यतिथि
जटोली शिव मंदिर में आज मनाई जाएगी स्वामी कृष्णानंद की पुण्यतिथि

जागरण संवाददाता, सोलन : एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में श्रीश्री 1008 स्वामी कृष्णानंद परमहंस की 36वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित शिव महापुराण कथा दो जुलाई को संपन्न होगी। कथा का शुभारंभ प्रवक्ता गोवर्धन शास्त्री ने किया था। दो जुलाई को पुण्यतिथि मनाने के बाद मंदिर में भंडारा लगाया जाएगा। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु व सैकड़ों साधु-महात्मा शामिल हुए। मंदिर में महादेव पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं। 111 फीट ऊंचे और 111 कलश वाले मंदिर के निर्माण में करीब 39 साल लगे थे। इसका स्वर्ण जड़ित मुख्य कलश भी 11 फीट ऊंचा है। सोलन से करीब सात किलोमीटर दूर राजगढ़ मार्ग पर स्थित मंदिर के भव्य नए परिवार का लोकार्पण माधवाश्रम शंकराचार्य ज्योतिर्मठ ने किया था। मंदिर की आधारशिला 1974 में ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 स्वामी कृष्णानंद परमहंस महाराज ने रखी थी। तब से जटोली वाले बाबा के आशीर्वाद व दानियों के सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य चला हुआ था।

chat bot
आपका साथी