एचपीयू और डा. बीआर आंबेडकर विवि में एमओयू साइन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(एचपीयू) के विधि विभाग और सोनीपत स्थित डा. ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:21 PM (IST)
एचपीयू और डा. बीआर 
आंबेडकर विवि में एमओयू साइन
एचपीयू और डा. बीआर आंबेडकर विवि में एमओयू साइन

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(एचपीयू) के विधि विभाग और सोनीपत स्थित डा. बीआर आंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के बीच बुधवार को एमओयू साइन किया गया। एचपीयू के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार और डा. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनी कपूर मेहरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू का उद्देश्य सहयोग द्वारा प्रस्तावित व्यापक संभावनाओं का पता लगाना है। दोनों संस्थानों के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई साझेदारी को विकसित करने और पोषित करने की आवश्यकता है। इस एमओयू में 11 आर्टिकल्स हैं। इनमें एमओयू का उद्देश्य, फैकल्टी के सहयोग का आदान प्रदान करना व छात्रों से संबंधित क्षेत्र शामिल हैं। समझौता ज्ञापन में लागत और वित्तीय सहयोग के अलावा अंतररष्ट्रीय और राष्ट्रीय कानूनी शैक्षिक मानक का कार्यान्वयन शामिल है। यह एमओयू फैकल्टी के साथ विद्याद्यार्थियों के लिए शैक्षिक और अनुसंधान के क्षेत्र में आपसी सहयोग के आदान-प्रदान और बढ़ावा देने में मददगार होगा।

गेस्ट फैकल्टी के लिए मांगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विषय के लिए दो गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। विश्वविद्यालय के सोशियोलाजी व सोशल वर्क विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए साक्षात्कार पहली नवंबर को डीन आफ स्टडीज कार्यालय में होंगे। विभाग के चेयरमैन ने बताया कि यूजीसी के नियमों के अलावा अन्य शैक्षणिक पात्रता शर्तो के अनुसार गेस्ट फैकल्टी के पद पर नियुक्ति होगी। इसकी नियुक्ति 31 दिसंबर तक के लिए होगी। उम्मीदवारों को अलग से इंटरव्यू लेटर नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे।

chat bot
आपका साथी