संस्कार व संस्कृति से रूबरू करवाते हैं दादा-दादी

केंद्रीय विद्यालय रिकागपिओ में बाल दिवस और दादा-दादी दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 04:27 PM (IST)
संस्कार व संस्कृति से रूबरू करवाते हैं दादा-दादी
संस्कार व संस्कृति से रूबरू करवाते हैं दादा-दादी

संवाद सूत्र, रिकागपिओ : केंद्रीय विद्यालय रिकागपिओ में बाल दिवस और दादा-दादी दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 17वीं बटालियन उपसेनानी सुनील कुमार ने शिरकत की। छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी, गढ़वाली, पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने दादा-दादी का सामाजिक जीवन में महत्व बताया। दादा-दादी परिवार को जोड़े रखने में एक स्तंभ की तरह भूमिका निभाते हैं। बच्चों को संस्कार व संस्कृति से रूबरू करवाते हैं।

प्रधानाचार्य योगराज नेगी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। शिक्षा, खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर पांचवीं कक्षा के नकुल और अन्वेशा, 50 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर चौथी कक्षा-ए की साक्षी और अमृता राज रहीं। जलेबी रेस में दूसरी कक्षा-ए के योगराज व कक्षा-बी की अन्नपूर्णा प्रथम, सुई धागा रेस में चौथी कक्षा-बी के निखिल, पांचवीं कक्षा-बी की सृष्टि राज, चौथी कक्षा-बी की अनुष्का, पाचवीं कक्षा-बी की सृष्टि राज ने पहला स्थान हासिल किया। गुब्बारा रेस में पहली कक्षा ए की गुनगुन और धु्रव ने पहला स्थान हासिल किया। अन्य गतिविधियों में चौथी कक्षा-बी की अनुष्का, प्रतीक, पांचवीं कक्षा-ए की अन्वेशा, विनीत, द्वितीय कक्षा एकी श्वेता, शिवाश, तीसरी कक्षा-बी की आस्था, पहली कक्षा-बी के हर्ष और वंदना पहले स्थान पर रही। फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जीविका, गरिमा, बधाई, देशम वागनू, अहाना, भूमिका और समीर ने पुरस्कार जीता। इस अवसर पर सोनम आंगमो, त्रिवेदी आशीष, डीसी नेगी, सरणी नेगी, पदम, सुभाष, शमशेर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी