Coronavirus: हिमाचल से अच्‍छी खबर, कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया सामने; 26 सैंपल नेगेटिव

Coronavirus in Himachal हिमाचल से कोराेेेेेेना का नया मामला सामने नहीं आया हैैै यहां अभी तक तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैैं जबकि अमेरिका से लौटे एक व्‍यक्ति की मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 07:04 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 07:04 AM (IST)
Coronavirus: हिमाचल से अच्‍छी खबर, कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया सामने; 26 सैंपल नेगेटिव
Coronavirus: हिमाचल से अच्‍छी खबर, कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया सामने; 26 सैंपल नेगेटिव

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल में कोरोना वायरस के खिलाफ सख्ती का असर दिखने लगा है। बुधवार को प्रदेश में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सभी 26 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक प्रदेश में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से अमेरिका से लौटे तिब्बती की मौत हो चुकी है।

कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद हड़कंप मंच गया था। तिब्बती की मौत के बाद सरकार ने प्रदेश में कफ्यरू लगा दिया है। प्रदेश में अब तक 99 सैंपल जांचे जा चुके हैं। बुधवार को शिमला में 10, नेरचौक (मंडी) में 10 और ऊना में छह सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शिमला में मंगलवार को आइजीएमसी में मरे दोनों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

प्रदेश में 2186 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें 1373 को घर में आइसोलेट किए गए हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि जो भी लोग कोरोना प्रभावित देशों से आएं वे इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 104 पर दें। खुद को होम क्वारंटाइन में करें, ताकि वायरस न फैल सके। लॉकडाउन के बाद कफ्यरू लगाने के सरकार के निर्णय में लोग भी सहयोग कर रहे हैं।

सीएम ने की हालात की समीक्षा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सभी उपायुक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कर्फ्यू लगाए जाने के बाद के हालात पर चर्चा की है। उपायुक्तों को कफ्यरू में ढील देने की अवधि निश्चित करने व लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध  करवाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। जयराम ठाकुर ने लोगों से भी अपील की है कि सरकार का साथ दें। कानून का पालन करें और स्वस्थ रहें।

chat bot
आपका साथी