शिमला के कशणी गांव में भीषण आग, 50 घर जलकर राख; करोड़ों का नुकसान

मंगलवार रात्रि 2 बजे के करीब एक मकान में आग लगी और देखते ही देखते आधे गांव को इसने अपनी चपेट में ले लिया।

By BabitaEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 09:33 AM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 09:31 AM (IST)
शिमला के कशणी गांव में भीषण आग, 50 घर जलकर राख; करोड़ों का नुकसान
शिमला के कशणी गांव में भीषण आग, 50 घर जलकर राख; करोड़ों का नुकसान

शिमला, जेएनएन। रोहडू तहसील के टिक्कर पंचायत के कशणी गांव में आग ने विकराल रूप धारण कर भारी तबाही मचाई हैं। 150 मकानों वाले इस गांव में आग से 50 मकान पूरी तरह खाक ही गए हैं। आग की चपेट में आए सभी मकान लकड़ी के बने थे और इस वजह से आग बेहद तेजी से फैली। मंगलवार रात्रि 2 बजे के करीब एक मकान में आग लगी और देखते ही देखते आधे गांव को इसने अपनी चपेट में ले लिया। गांव के लोग जान पर खेल कर आग पर काबू पाने की नाकाम कोशिश करते रहे। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक आग ने कई घरों को राख के ढेर में तब्दील कर दिया था। आग से करोड़ों के नुकसान की खबर है।

अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। एसडीएम रोहडू और डीएसपी रोहडू सहित तमाम अधिकारी राहत दलों के साथ मौके पर पहुंचे। रोहडू और कोटखाई से दमकल वाहनों को बुलाया गया। आग पर कावू पाने में 5 घंटे लग गए। सुबह तक आग को बुझाया गया था, लेकिन अब आधा गांव राख के ढेर में बदल गया है। लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने आशियानों और जीवन भर की पूंजी को जलते देखा। गनीमत यह रही कि लोग समय रहते जान बचा पाए। इस अग्निकांड में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। यह गांव रोहडू से 28 किलोमीटर की दूरी पर है और आग की जद में आये सभी मकान पुरानी शैली के बने हुए थे। अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। राजस्व अधिकारी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। प्रभावितों को फोरी राहत के तौर पर 10 हजार और राशन कपड़े बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा उनके रहने की अस्थाई व्यवस्था की जा रही है।

डीएसपी रोहडू अशोक वर्मा के मुताबिक आगजनी में 50 घर राख हुए हैं। प्रभावितों में पिंकू, हरपाल, हेमराज, सिष, प्रदीप, सुरेश, राजेन्द्र, पापु, अभूतराम, हरिंदर, ओम, प्रेमलाल, राजेन्द्र, काबिल, प्रेम प्रकाश, जियालाल, गीताराम, राजू, हरिराम, तपेन्द्र, धर्मेंद्र, बलबीर, विरधारी, मोतीलाल, बांकु, किशोर, दीपक, तिलक, रमेश, धर्मचंद, दौलतराम, करमचंद और पूर्ण चन्द इत्यादि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी