गैर शिक्षक महासंघ का चुनाव 29 को

राज्य सचिवालय के बाद अब उच्चतर और प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में कर्मचारी नेताओं के चुनाव होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 07:59 PM (IST)
गैर शिक्षक महासंघ का चुनाव 29 को
गैर शिक्षक महासंघ का चुनाव 29 को

राज्य ब्यूरो, शिमला : राज्य सचिवालय के बाद अब उच्चतर और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में कर्मचारी नेताओं के चुनाव होंगे। शिक्षा विभाग में दोनों निदेशालयों के गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ में बैलेट पेपर के जरिये पदाधिकारियों का चुनाव होता है। यहां दूसरे विभागीय संगठनों और राज्य के मुलाजिमों के सबसे बड़े प्रतिनिधि संगठन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की तरह हाथ खड़े करने की परंपरा नहीं है। इस महासंघ का चुनाव शिमला में 29 जून को होगा। नामांकन भरने के लिए 24 जून का दिन तय किया गया है। 25 जून को चार बजे तक नामांकन दस्तावेजों की जांच होगी। 26 जून दोपहर बाद दो बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 29 जून को सुबह दस बजे से तीन बजे तक होगा। उसके बाद वोटों की गिनती होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। अभी तक 309 वोटरों की सूची तैयार की गई है। इसमें सप्लीमेंट्री लिस्ट भी जुड़ेगी। इससे यह संख्या साढ़े तीन सौ तक पहुंच सकती है। इन पदों के लिए होंगे चुनाव

गैर शिक्षक महासंघ में प्रधान, महासचिव, वरिष्ठ उपप्रधान, संगठन सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष जैसे अहम पदों के लिए चुनाव होगा। कार्यकारिणी सदस्यों के सात पदों पर भी चुनाव होगा। चुने हुए पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन साल का होता है। पहले 23 जून 2016 को कार्यकारिणी चुनी गई थी, जिसे आम सभा में भंग किया गया है। पहले अश्वनी ठाकुर प्रधान और देवेंद्र चौहान महासचिव थे। चुनाव के लिए अधीक्षक ग्रेड वन सुभाष कमल को रिटर्निग ऑफिसर और मंगतराम बन्याल, तिलकराज पठानिया को असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी