नेरवा में जमात से लौटे 23 लोगों की बढ़ाई निगरानी

ऊना पहुंचे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद शिमला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:17 AM (IST)
नेरवा में जमात से लौटे 23 लोगों की बढ़ाई निगरानी
नेरवा में जमात से लौटे 23 लोगों की बढ़ाई निगरानी

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश में तब्लीगी जमात की मरकज में शामिल हुए लोगों के लौटने पर हड़कंप मच गया है। ऊना पहुंचे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद शिमला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले के नेरवा पहुंचे 23 लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि अन्य लोगों को कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा न हो। मौजूदा समय में सभी लोगों को क्वारंटाइन पर रखा गया है और उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इन लोगों को क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने तक घर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

सीएमओ शिमला डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि फिलहाल इन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, इसलिए अभी तक टेस्ट नहीं करवाए गए हैं। अगर कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो सैंपल लेकर आइजीएमसी टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे। शहर में पुलिस का कड़ा पहरा

शहर की मस्जिदों के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। हर मस्जिद में तीन से चार पुलिसकर्मी तैनात हैं। इन्हें बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। शहर ही नहीं बल्कि राजधानी के सभी उपनगरों में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। कोरोना से ऐसे करें बचाव

साबुन और पानी से हाथ साफ करें, छींकते वक्त नाक और मुंह ढकें। सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें। हाथ को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किए गए टिशू को फेंक दें। बिना हाथ धोए आंखों, नाक और मुंह को न छूएं। जो बीमार हैं उनके संपर्क में आने की कोशिश न करें। ये हैं लक्षण

कोरोना का संक्रमण होने पर व्यक्ति में बुखार, सूखी खांसी, एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द, बुखार और थकान के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी