किन्नौर के सांगला में बादल फटने से आई बाढ़ में सेब का बगीचा तबाह; नाले में फंसे पांच मजदूर रेस्‍क्‍यू

Cloud Bust किन्नौर जिला के सांगला में बादल फटने से बटसेरी के खरोगला नाले में बाढ़ आ गई। इससे बटसेरी में 150 सेब के पौधों को बगीचा तबाह हो गया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 09:50 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 09:50 AM (IST)
किन्नौर के सांगला में बादल फटने से आई बाढ़ में सेब का बगीचा तबाह; नाले में फंसे पांच मजदूर रेस्‍क्‍यू
किन्नौर के सांगला में बादल फटने से आई बाढ़ में सेब का बगीचा तबाह; नाले में फंसे पांच मजदूर रेस्‍क्‍यू

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। किन्नौर जिला के सांगला में बादल फटने से बटसेरी के खरोगला नाले में बाढ़ आ गई। इससे बटसेरी में 150 सेब के पौधों को बगीचा तबाह हो गया। दूसरे फलदार पौधों को भी नुकसान हुआ है। नाले में बाढ़ आने से रविवार सुबह बास्पा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। इस कारण जलशक्ति विभाग की पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे पांच नेपाली मजदूर नदी और नाले के बीच फंस गए, जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया।

बटसेरी पंचायत प्रधान सीमा ने बताया कि चिस्पान क्षेत्र में बागवानों को नुकसान हुआ है। तहसीलदार सांगला जयचंद ने बताया कि नाले में बाढ़ के कारण करीब दो हेक्टेयर भूमि को नुकसान हुआ। मलबा खेतों और बगीचों में घुस गया है। पिछले साल भी जुलाई में इस नाले में बाढ़ आने से रक्छम और बटसेरी के बागवानों को नुकसान हुआ था।

chat bot
आपका साथी