एक दशक बाद भी नहीं बना पुल

संवाद सूत्र, झंडूता : विकास खंड झंडूता के अंतर्गत भल्लू-बिल्यौर वाया पिपलूघाट पुल का निर्माण कार्य ए

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 04:28 AM (IST)
एक दशक बाद भी नहीं बना पुल

संवाद सूत्र, झंडूता : विकास खंड झंडूता के अंतर्गत भल्लू-बिल्यौर वाया पिपलूघाट पुल का निर्माण कार्य एक दशक बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इस पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए न तो भाजपा और न ही कांग्रेस ने प्राथमिकता दी। यदि इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाता तो क्षेत्र की कई पंचायतों को इसका लाभ मिल सकता था। सीधे तहसील मुख्यालय से कई पंचायतें जुड़ सकती थी लेकिन अभी तक कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है।

झंडूता में तहसील कार्यालय होने के कारण सीर खड्ड के पार की पंचायतों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बलोह, बरठीं, मलांगण, घंडीर, मलारी, दसलेहड़ा, सहित अन्य पंचायत के लोगों को इसका लाभ मिलना था। अभी तक पुल का कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि चुनाव के दौरान राजनेताओं के लिए राजनीति करने का यह पुल बेहतर विकल्प बन चुका है लेकिन सत्ता में होने के बावजूद कोई भी नेता इस पुल के कार्य को पूरा करवाने की जहमत तक नहीं उठाता है। इससे लोगों में रोष है। स्थानीय निवासी सुरेश कुमार, रोहित कुमार, संजीव कुमार, पंकज शर्मा, दिनेश, गोपाल, सुनील कुमार, संजीव, राकेश कुमार आदि ने कहा कि कोई भी सरकार इस पुल के निर्माण कार्य को लेकर गंभीर नहीं है। मात्र घोषणाएं कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाया जाए ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग घुमारवीं के अधिशाषी अभियंता पीसी वर्मा ने कहा कि नाबार्ड के तहत स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर भी हो चुके हैं। पुल का शेष कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी