ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने समारोह में बांधा समां

वल्लभ कॉलेज मंडी के हीरक जयंती समारोह में ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए। इसमें गीत संगीत के अलावा नाटक, कविता पाठ आदि शामिल रहे। सबसे पहले कॉलेज के पूर्व छात्र दीपक गौतम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए ¨जदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं गजल पेश कर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य विनोद बहल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 07:51 PM (IST)
ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने समारोह में बांधा समां
ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने समारोह में बांधा समां

संवाद सहयोगी, मंडी : वल्लभ कॉलेज मंडी के हीरक जयंती समारोह में ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए। इसमें गीत संगीत के अलावा नाटक, कविता पाठ आदि शामिल रहे। सबसे पहले कॉलेज के पूर्व छात्र दीपक गौतम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए ¨जदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं गजल पेश कर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य विनोद बहल ने दादू री लव स्टोरी हास्य कविता पेश कर उपस्थित लोगों को खूब हंसाया। इसके अलावा जयराम जयराम सभिये गाया, आसा रा सीएम मंडी आया कविता प्रस्तुत की। पूर्व छात्र संतोष कुमार ने बताया 1991 में ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन का गठन हुआ। इसके बाद 1997 में उन्हें इसका अध्यक्ष बनाया गया और करीब 450 पूर्व छात्रों को एसोसिएशन के साथ जोड़ा गया। इसके बाद लगातार इसके साथ पूर्व छात्र जुड़ते गए और आज यह एसोसिएशन समाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की पूर्व छात्राओं ने अजीव दास्तां है यह कहां शुरू कहां खत्म गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इसके बाद एसोसिएशन की ओर से कॉलेज के दिनों को याद करते हुए मामू टी स्टॉल एक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस तरह वह कॉलेज के दिनों में मामू टी स्टॉल पर बैठकर मनोरंजन करते थे। इस दौरान इशारों इशारों में दिल लेने वाले गीत भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. धर्मपाल कपूर, संजय, प्रीति अनुपमा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी