लेखराज बने एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रधान

जागरण संवाददाता, मंडी : एनपीएस सदर ब्लॉक इकाई के चुनाव एनजीओ भवन भ्यूली में रविवार को चुन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 05:58 PM (IST)
लेखराज बने एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रधान
लेखराज बने एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रधान

जागरण संवाददाता, मंडी : एनपीएस सदर ब्लॉक इकाई के चुनाव एनजीओ भवन भ्यूली में रविवार को चुनाव अधिकारी टेक चंद व ¨भडर ¨सह एनपीएस कर्मचारी महासंघ (शिक्षा विभाग) गोहर ब्लॉक की अध्यक्षता में हुए। लेखराज (लोक निर्माण विभाग) को प्रधान चुना गया, महासचिव महेश कुमार शिक्षा विभाग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश राणा उपायुक्त कार्यालय मंडी, मुख्य सलाहकार गुण प्रकाश अराइपीएच विभाग, उपप्रधान रामलाल डीआरडीए, विद्युत विभाग के बिहारी लाल सचिव चुने गए।

महिला ¨वग सदर इकाई की प्रधान सुमिता वन विभाग तथा ममता महासचिव (लोक निर्माण विभाग) को चुना गया। चुनाव पर्यवेक्षक ने कार्यकारिणी के विस्तार के लिए नवनियुक्त प्रधान और महासचिव को शक्तियां प्रदान की। लेखराज ने कहा कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र होगा। इसमें हर विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रधान प्रदीप ठाकुर ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और भविष्य में हर परिस्थिति में साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा आज सरकार द्वारा जो नई पेंशन योजना चलाई जा रही है, वह पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है और हर एक कर्मचारी चाहता है कि उसे फिर से पुरानी पेंशन योजना में रखा जाए।

उन्होंने हिमाचल सरकार से मांग की कि शीघ्र केंद्र सरकार द्वारा 2009 की अधिसूचना के अनुसार जो लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं, उन्हें शीघ्र लागू किया जाए और पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए एनपीएस कर्मचारी महासंघ को वार्ता के लिए बुलाया जाए।

इस मौके पर आइपीएच बग्गी मंडल से कर्मचारी नेता सरन लाल, शिक्षा विभाग से सत्यपाल, दिनेश, जिला मीडिया प्रभारी उदय भारद्वाज, कोषाध्यक्ष टेक चंद, चंचल ठाकुर, अमृता, शकुंतला, मनु, रितु सैनी, लता गुप्ता, दिनेश कपूर, विजय राणा, मुरारी लाल, नसीब ¨सह, हितेश परमार व दिलीप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी