Mandi News: मनाली के लिए अब आरामदायक होगा सफर, जुड़ गए कैंची मोड के दोनों छोर; जल्‍द ही सरपट दौड़ेंगे वाहन

Mandi News हिमाचल प्रदेश के मनाल के लिए अब सफर आरामदायक होगा। कैंची मोड (Kainchi Mod) के दोनों छोर आपस में जुड़ गए हैं। पुलिस प्रशासन ने इस पर वन-वे आवाजाही करने की तैयारी कर ली है। कैंची मोड़ पर एनएचएआई ने पहले 41 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया। इसके बाद यहां पर डब्बल लेन सड़क का कार्य शुरू कर इसे पूरा कर दिया है।

By Mukesh Kumar Edited By: Himani Sharma Publish:Thu, 28 Mar 2024 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 05:10 PM (IST)
Mandi News: मनाली के लिए अब आरामदायक होगा सफर, जुड़ गए कैंची मोड के दोनों छोर; जल्‍द ही सरपट दौड़ेंगे वाहन
मनाली के लिए अब आरामदायक होगा सफर (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, मंडी। मनाली-कीरतपुर फोरलेन (Manali Kiratpur Fourlane) पर अगस्त में आपदा से गिरा कैंची मोड़ (Kainchi Mod) अब तैयार हो गया है। पुलिस प्रशासन ने इस पर वन-वे आवाजाही करने की तैयारी कर ली है। अब कुल्लू-मनाली आने-जाने के लिए सफर आरामदायक होगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से आने वाली सेफ्टी सर्वे रिपोर्ट के बाद इसे शुरू किया जाएगा। इसके आसपास नालियां भी बनाई जा रही हैं। 13 अगस्त को हुई भारी वर्षा के कारण कैंची मोड़ पर फोरलेन पूरी तरह से धंस गया था। इसके बाद कुल्लू का संपर्क कट गया था और सैकड़ों गाड़ियां फंस गई थीं।

एचएचआई ने 41 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल का किया निर्माण

पुलिस विभाग व एनएचएआइ ने चार किलोमीटर लंबा बाईपास पंडोह डैम के साथ बनाया था, जिस पर अब भी वाहन गुजर रहे हैं। यह मार्ग सिंगल लेन है और वाहनों का अधिक दबाव होने पर जाम लग जाता है।

कैंची मोड़ पर एनएचएआई ने पहले 41 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया। इसके बाद यहां पर डब्बल लेन सड़क का कार्य शुरू कर इसे पूरा कर दिया है। अब कंसलटेंट से इसकी सेफ्टी अप्रवूल लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'बहू-बेटियों को तंदूर में जलाना व जलील करना कांग्रेस की फितरत', कंगना पर टिप्पणी के बाद भड़के जयराम ठाकुर

वन-वे यातायात चलाने की तैयारी कर रहा पुलिस प्रशासन

कंसलटेंट की रिपोर्ट के बाद इसे वाहनों के लिए शुरू किया जाएगा। पुलिस प्रशासन अभी वन-वे यातायात चलाने की तैयारी कर रहा है, यानी चार किलोमीटर लंबे बाईपास को भी जारी रखा जाएगा। एनएचएआइ ने कार्य को अप्रैल में पूरा करने का लक्ष्य रखा था।

कैंची मोड़ का काम पूरा हो गया है। अब सेफ्टी अप्रूवल के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा। इसके लिए कंसलटेंट से बात की गई है। -वरुण जारी, प्रोजेक्ट निदेशक, एनएचएआइ मंडी।

कैंची मोड़ बनने के बाद अभी यातायात वन-वे किया जाएगा ताकि मोड़ पर अचानक वाहनों का दबाव न पड़े। -सागर चंद्र शर्मा, एएसपी मंडी।

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: रवि ठाकुर को टिकट मिलते ही मारकंडा समेत BJP पदाधिकारियों ने किया इस्तीफा देने का एलान

chat bot
आपका साथी