शराब के अवैध कारोबार व शराबियों से ग्रामीण परेशान

महादेव के वार्ड नंबर दो और तीन में शराब के अवैध कारोबार और शराबियों के हुड़दंग से ग्रामीणों परेशान हो गए हैं। । ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार पुलिस के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी कोई कार्यवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। शनिवार को ग्रामीणों ने उपमंडलाधिकारी(ना.) राहुल चौहान को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले शराबियों और शराब का अवैध कारोबार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 06:12 PM (IST)
शराब के अवैध कारोबार व शराबियों से ग्रामीण परेशान
शराब के अवैध कारोबार व शराबियों से ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : उपमंडल की ग्राम पंचायत महादेव के वार्ड नंबर दो और तीन में शराब के अवैध कारोबार और शराबियों के हुड़दंग से ग्रामीणों परेशान हो गए हैं। । ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार पुलिस के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। शनिवार को ग्रामीणों ने उपमंडलाधिकारी(ना.) राहुल चौहान को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले शराबियों और शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाने की मांग की है। ग्रामीण कृष्ण चंद महादेविया, राजेश कुमार, लसकरी राम, वीरेंद्र कुमार, संदेश कुमार, कमल कृष्ण धर्मपाल व विजय कुमार ने बताया पिछले लंबे समय से महादेव में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। दिन भर शराबी नशे में धुत हो गाली गलौज करते दिखाई देते है। जिसके कारण महिलाओं व बच्चों का घरों से बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने की मांग की है।

-----------

chat bot
आपका साथी