भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए चार उम्मीदवार

भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए चार उम्मीदवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 07:11 PM (IST)
भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए चार उम्मीदवार
भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए चार उम्मीदवार

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी जोन एक में भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए मैदान में उतरे पांच उम्मीदवारों में से कपूर चंद ने नाम वापस ले लिया है। अब निदेशक पद के लिए चार उम्मीदवारों में मुकाबला होगा। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख बीत जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए हैं। नाचन क्षेत्र के सलवाहण क्षेत्र से संबंध रखने वाले उम्मीदवार हमेंद्र पाल को गिलास चुनाव चिन्ह मिला है। दूसरे उम्मीदवार रवि ¨सह को कप प्लेट, ललित कुमार गैस सिलेंडर जबकि ओम प्रकाश को बैट (बल्ला) चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह अलाट होने के बाद चारों उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान जोर शोर से शुरू कर दिया है। घर-घर जा कर शेयर होल्डर्स के दरवाजे पर दस्तक देकर उम्मीदवार व उनके समर्थक उनके पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं। हमेंद्र पाल पूर्व में बल्ह भाजपा मंडल के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता के पद पर भी अपने सेवाएं दे चुके हैं। कोटली तुंगल से संबंध रखने वाले रवि ठाकुर भूमि विकास बैंक के पूर्व डायरेक्टर हैं। चार अक्टूबर को मंडी के विश्वकर्मा मंदिर परिसर में चुनाव होगा। मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। भूमि विकास बैंक जोन-एक के निदेशक पद के लिए एक उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है। शेष चार उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए गए हैं। चार अक्टूबर को निदेशक पद के लिए मतदान होगा।

रजनीश कुमार, निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी