शिवरात्रि सांस्कृतिक संध्या के कलाकारों का ऑडिशन शुरू

संध्याओं के लिए स्तरीय कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के टेबल टेनिस हाल में कलाकार आडिशन देने के लिए पहुंचे। शनिवार को 53 कलाकारों ने स्वर परीक्षा में शिरकत करते हुए आडिशन दिया। आडिशन के पहले दिन चंबा कांगड़ा हमीरपुर बिलासपुर कुल्लू शिमला सोलन तथा सिरमौर जिलों के करीब 53 कलाकारों ने प्रक्रिया में भाग लिया। आडिशन निर्णायक मंडल में डा. सूरत ठाकुर लोक संगीत कर्मी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:14 PM (IST)
शिवरात्रि सांस्कृतिक संध्या के कलाकारों का ऑडिशन शुरू
शिवरात्रि सांस्कृतिक संध्या के कलाकारों का ऑडिशन शुरू

संवाद सहयोगी, मंडी : अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए स्तरीय कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के टेबल टेनिस हाल में कलाकार ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। शनिवार को 53 कलाकारों ने स्वर परीक्षा में शिरकत करते हुए ऑडिशन दिया। ऑडिशन के पहले दिन चंबा कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, शिमला, सोलन तथा सिरमौर जिलों के करीब 53 कलाकारों ने प्रक्रिया में भाग लिया। ऑडिशन निर्णायक मंडल में डॉ. सूरत ठाकुर, लोक संगीत कर्मी बालकृष्ण, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संगीत प्रोफेसर तथा संगीत कर्मी व सहायक लोक संपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी