JP Nadda Himachal Visit: मंडी में अब चुनाव प्रचार को धार देंगे जेपी नड्डा, कंगना के पक्ष में करेंगे रैली

JP Nadda Himachal Visit भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा मंडी लोकसभा क्षेत्र में अब चुनाव प्रचार को धार देंगे। वहीं नाचन विधानसभा क्षेत्र के सेगली में पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में रैली करेंगे। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता की यह पहली रैली होगी।

By Hansraj Saini Edited By: Himani Sharma Publish:Mon, 06 May 2024 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2024 04:58 PM (IST)
JP Nadda Himachal Visit: मंडी में अब चुनाव प्रचार को धार देंगे जेपी नड्डा, कंगना के पक्ष में करेंगे रैली
मंडी में अब चुनाव प्रचार को धार देंगे जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, मंडी। JP Nadda Himachal Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार को धार देंगे। वह आठ मई को नाचन विधानसभा क्षेत्र के सेगली में पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में रैली करेंगे।

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता की यह पहली रैली होगी। रैली में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और कंगना रनौत भी उपस्थित रहेंगी।

नड्डा का कार्यक्रम कई मायनों में माना जा रहा अहम

कांग्रेस की रैली से ठीक दो दिन पहले जेपी नड्डा का यह कार्यक्रम कई मायनों में अहम माना जा रहा है। नड्डा प्रदेश नेतृत्व से माह भर से चल रहे प्रचार अभियान की फीडबैक लेंगे, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह नौ मई को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इस दौरान सेरी मंच पर रैली का आयोजन भी होगा।

यह भी पढ़ें: Vikramaditya Singh: 'सेरी मंच पर कंगना रनौत करें मेरे साथ खुली बहस', विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर दी चुनौती

चुनावी नजर से मंडी में नड्डा का पहला दौरा

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का चुनावों की दृष्टि से यह मंडी संसदीय क्षेत्र का पहला दौरा है। बिलासपुर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करने के बाद वह सेगली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जम्वाल ने कहा कि जेपी नड्डा के दौरे को लेकर उत्साह है। भाजपा ने हिमाचल की लोकसभा की चारों सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें: Himachal News: विक्रमादित्‍य सिंह पर निजी टिप्पणी कर बुरी फंसी कंगना, करसोग कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी शिकायत

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यकर्ता अपने बूथ पर मेहनत करेगा। मोदी सरकार ने सभी वर्गों के हित के लिए अनेकों जनहित की योजनाओं को चलाया है जिसका लाभ आज गरीब से गरीब आदमी को मिला है। यही कारण है कि आज नौजवान, बुजुर्ग, महिलाओं सहित सभी वर्ग केंद्र की मोदी सरकार से खुश है। मंडी की बेटी को प्रत्याशी बनाया है। निश्चित तौर पर मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

chat bot
आपका साथी