प्रेसी स्कूल में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्यों ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया। यह कार्यक्रम स्काउट मास्टर व प्रभारी देवदार ईको क्लब अंकुश ठाकुर की अगुवाई में किया गया। इसमें स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि रोवर लीडर मोहन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में सैनिकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य ने सरहद पर दिन रात तैनात रहने वाले शहीदों को याद किया और इस दिन सभी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 04:19 PM (IST)
प्रेसी स्कूल में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया
प्रेसी स्कूल में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया

सहयोगी, करसोग : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में भारत स्काउटस एवं गाइडस इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्यों ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया। यह कार्यक्रम स्काउट मास्टर व प्रभारी देवदार ईको क्लब अंकुश ठाकुर की अगुवाई में हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य इंद्र सिंह मुख्यातिथि व रोवर लीडर मोहन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सरहद पर दिन रात तैनात रहने वाले शहीदों को याद किया और इस दिन सभी सैनिकों व शहीदों के आश्रितों के प्रति सहयोग की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम में नीतेश, नागेश, खेम सिंह,अमर चंद, चेतन, संजय अंजली, निशा ने पेंटिग बनाईं व स्लोगन लिखे। इस मौके पर ईको क्लब की सदस्य कौशल्या देवी, चमन लाल, सेत राम, उमेश तथा अन्य भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी