डैहर में डेंगू के 13 और मामले

सुंदरनगर की डैहर उप तहसील में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना यहां पर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तो यहां पर डेंगू पीड़ितों की संख्या 300 के निकट पहुंचने वाली है। शनिवार को क्षेत्रिय अस्पताल में भेजे गये डेंगू के 51 रक्त नमूनों की जांच में 13 लोग पॉजिटिव पाए गए है। जिनमें से 11 डैहर क्षेत्र के और 2 लोग मंडी शहर के साथ लगते क्षेत्रों के है। डैहर से सोमवार को 51 रक्त के नमूने लेकर मंडी भेज दिए गए है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मध्य स्वास्थ्य विभाग का जागरुकता अभियान में क्षेत्र में लगातार जारी है। सोमवार को स्वास्थय विभाग की टीमों ने 427 घरों का दौरा कर वहां पर 490 भंडारण टैंकों की जांच की है। जिसमें डैहर में 12

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 07:52 PM (IST)
डैहर में डेंगू के 13 और मामले
डैहर में डेंगू के 13 और मामले

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : डैहर उपतहसील में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डेंगू पीड़ितों की संख्या 300 पहुंचने वाली है। शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल में भेजे गए डेंगू के 51 रक्त नमूनों की जांच में 13 मामले पॅाजीटिव् पाए गए हैं। इसमें से 11 डैहर व दो लोग मंडी शहर के साथ लगते क्षेत्रों के हैं। डैहर से सोमवार को 51 रक्त के नमूने लेकर मंडी भेज दिए गए है। सोमवार को स्वास्थय विभाग की टीमों ने 427 घरों का दौरा कर 490 भंडारण टैंकों की जांच की है। इसमें डैहर में 124 घरों की जांच में चार स्थानों पर मच्छरों का लारवा पाया गया है। जांबला में 96 घरों की जांच की गई और देहवी में 42 घरों की जांच में दो स्थानों पर, सलापड़ में 114 घरों की जांच में चार और सोहर में 51 घरों की जांच पर पांच स्थानों पर लारवा पाया गया है। बीएमओ रोहांडा डॉ. अभिनाश ने बताया कि सोमवार को 31 डैहर और 20 सैंपल सिविल अस्पताल से डेंगू जांच के लिए भरे गए है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि जिला भर से 51 रोगियों के खून को नमूने जांच के लिए गए थे। इसमें से 13 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं।

chat bot
आपका साथी