सेना भर्ती के लिए स्थापित होंगे अस्थायी शौचालय

जागरण संवाददाता, मंडी : सेना भर्ती अधिकारी मंडी की ओर से दो से पांच अक्टूबर तक पडड्ल मैद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 04:46 PM (IST)
सेना भर्ती के लिए स्थापित होंगे अस्थायी शौचालय
सेना भर्ती के लिए स्थापित होंगे अस्थायी शौचालय

जागरण संवाददाता, मंडी : सेना भर्ती अधिकारी मंडी की ओर से दो से पांच अक्टूबर तक पडड्ल मैदान में आयोजित होने वाली भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए वीरवार को उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सेना भर्ती निदेशक कर्नल सोमराज गुलिया भी मौजूद थे। मंडी, कुल्लू व लाहुल-स्पीति जिला के करीब 14,500 उम्मीदवार भर्ती के लिए आएंगे। मूलभूत सुविधा के अलावा कोई असुविधा न हो इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। रैली के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को अस्थायी शौचालय स्थापित करने, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ड्यूटी पर तैनात सेना के स्टाफ के ठहरने व अन्य व्यवस्थाएं देखने के लिए एसडीएम सदर डॉ.मदन कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दो अक्टूबर को कुल्लू जिला के पंजीकृत सभी 1946 उम्मीदवारों व मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के 1035 उम्मीदवारों की भर्ती, तीन अक्टूबर को मंडी जिले के औट, बालीचौकी, चच्योट, करसोग, निहरी, सुंदरनगर व थुनाग तहसील के 3750 उम्मीदवारों के लिए, चार अक्टूबर को लाहुल-स्पीति जिले के सभी 66 उम्मीदवारों, बलद्वाड़ा, भदरोता, धर्मपुर, कोटली, लड़भड़ोल, तथा सदर के समस्त पंजीकृत 3816 उम्मीदवारों तथा पांच अक्टूबर को जोगेंद्रनगर, पद्धर, संधोल व सरकाघाट के उम्मीदवारों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी राजीव कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, सहायक आयुक्त राज ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान, मेजर श्रीकांत, मेजर अरनल चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी