भाषण प्रतियोगिता में धृति शर्मा ने मारी बाजी

अभिलाषी ग्रुप के चैल पब्लिक स्कूल चैलचैक मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्रों के बीच मे करवाई गई ऑनलाइन ड्रांइग कोलाज और पोस्टर मेकिग तथा भाषण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। भाषण प्रतियोगिता मे जमा दो कक्षा से धृति शर्मा ने पहला तथा पूर्वा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जमा एक कक्षा मे हिमांकी शर्मा ने पहला प्रांश ने दूसरा और सिद्धांत ने तीसरा स्थान हासिल किया। दसवीं कक्षा मे लवली ने पहला अंजलि ने दूसरा और सक्षम सेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की मैनेजर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:48 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में धृति शर्मा ने मारी बाजी
भाषण प्रतियोगिता में धृति शर्मा ने मारी बाजी

सहयोगी, चैलचौक : अभिलाषी ग्रुप के चैल पब्लिक स्कूल चैलचैक में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्रों के बीच मे करवाई गई ऑनलाइन ड्रांइग, कोलाज और पोस्टर मेकिग तथा भाषण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। भाषण प्रतियोगिता मे जमा दो कक्षा से धृति शर्मा ने पहला तथा पूर्वा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जमा एक कक्षा मे हिमांकी शर्मा ने पहला, प्रांश ने दूसरा और सिद्धांत ने तीसरा स्थान हासिल किया। दसवीं कक्षा में लवली ने पहला, अंजलि ने दूसरा और सक्षम सेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की मैनेजर अंकिता चौधरी ने बताया पहली से चौथी कक्षा तक के छात्रों के बीच मे ऑनलाइन कोलाज प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें पहली कक्षा से पुष्कर, दूसरी कक्षा से हर्षित शर्मा, तीसरी कक्षा से आदित्य गुप्ता और चौथी कक्षा से आरव ने पहला स्थान प्राप्त किया। पांचवी कक्षा के छात्रों के बीच में करवाई गई ड्राइंग प्रतियोगिता में सार्थक सेन से पहला स्थान प्राप्त किया। छठी से नवीं कक्षा के बीच में पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें छठी कक्षा से परीक्षित वर्मा और वैभव शर्मा, सातवीं कक्षा से महक शर्मा, आठवीं कक्षा से साहिल नौवीं कक्षा से स्नेहा और खुशबू ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी, एमडी डॉ. ललित अभिलाषी तथा सचिव नरेंद्र कुमार ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी