एबीवीपी ने एससीए चुनाव बहाली के लिए खोला मोर्चा

विद्यार्थी परिषद ने वल्लभ कॉलेज मंडी में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इससे पहले कॉलेज परिसर में एक रैली निकाली। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। एबीवीपी के इकाई सचिव विशाल ठाकुर ने कहा कि यह रैली स्थानीय मांगों को लेकर निकाली गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले लंबे अरसे से कॉलेज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:56 AM (IST)
एबीवीपी ने एससीए चुनाव बहाली के लिए खोला मोर्चा
एबीवीपी ने एससीए चुनाव बहाली के लिए खोला मोर्चा

जागरण टीम, मंडी/सुंदरनगर : मंडी व सुंदरनगर कॉलेज में एबीवीपी ने एससीए चुनावों की बहाली के साथ अन्य मांगों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया। वल्लभ कॉलेज मंडी में परिसर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। एबीवीपी के इकाई सचिव विशाल ठाकुर ने कहा कि यह रैली स्थानीय मांगों को लेकर निकाली गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले लंबे अरसे से कॉलेज में बस पास काउंटर खोलने, छात्र संघ चुनाव बहाल करने, कॉलेज के शौचालयों की उचित व्यवस्था व कक्षा के कमरों की मरम्मत तथा कॉलेज में पार्किंग की मांग को लेकर आंदोलनरत है। इन मांगों को लेकर एबीवीवी ने सांकेतिक भूख हड़ताल भी की थी। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एबीवीपी विद्यार्थियों के अभिभावकों को लामबंद करते हुए मंडी शहर में इस तरह की रैली निकालेगी और उग्र आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर एबीवीपी के विभाग कार्यालय मंत्री अबू गोयल, राकेश, दिनेश कुमार, मोनिका ठाकुर, प्रियंका, पल्लवी, आदि मौजूद रहे। वहीं, सुंदरनगर इकाई ने एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली गई। इकाई सचिव सुरेंद्र राणा ने बताया कि यदि विद्यार्थी परिषद की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश के अंदर सभी छात्रों को साथ लेकर सड़कों पर उतर आएगी एवं सात तारीख को पूरे प्रदेश के अंदर शिक्षा बंद करेगी।

chat bot
आपका साथी