इंजीनियर समेत 58 लोग कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी जिले में शनिवार को 58 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें इंज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:07 AM (IST)
इंजीनियर समेत 58 लोग कोरोना संक्रमित
इंजीनियर समेत 58 लोग कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : जिले में शनिवार को 58 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें इंजीनियर सहित नेरचौक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक का तीन साल का बेटा भी शामिल है। चिकित्सक पहले कोरोना संक्रमित थे।

मंडी शहर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रामनगर से सात, सदर से तीन, पुरानी मंडी के दो, तलयाड़ दो, पड्डल एक, जेल रोड एक। इसी तरह चेलचलौक एक, बल्ह के चार, सुंदरनगर के नौ, बलद्वाडा तीन, नेरचौक तीन, सरकाघाट छह, भांबला एक, पंडोह एक, शेरपुर में चार, धर्मयाणा मोहल्ला एक, खुनाची एक, खरौर एक, थुनाग तीन, धर्मपुर एक बालीचौकी से तीन मामले सामने आए हैं। वहीं नेरचौक से ढाबा मालिक के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ढाबा बंद करवा दिया है तथा यहां पर कितने लोग उसके संपर्क में आए हैं उसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिला में कुल 553 सक्रिय मामले हो चुके हैं जबकि 2079 मामले ठीक हो चुके हैं। सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 87 लोगों ने कोरोना को हराया है।

chat bot
आपका साथी