हर क्षेत्र संपर्क से जुड़ेगा : प्रकाश

सहयोगी, रिवालसर : आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने रिवालसर में करीब चार करोड़ रुपये की लागत

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 07:02 PM (IST)
हर क्षेत्र संपर्क से जुड़ेगा : प्रकाश

सहयोगी, रिवालसर : आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने रिवालसर में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तीन संपर्क मार्गो का लोकार्पण किया। इसमें से एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच किलोमीटर लंबी सिध्याणी-खेतरी सड़क, दो करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित 10 किलोमीटर लंबी सिध्याणी-पाथा-गिहूंधार रिवालसर सड़क व 83 लाख रुपये की लागत से निर्मित पांच किलोमीटर लंबी देहरीगलू-शिल्ह-कूंतोभयो सड़क शामिल हैं। सिध्याणी में प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार दूरदराज व पिछड़ों क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान कर रही ताकि हर क्षेत्र को संपर्क मार्ग से जोड़ा जा सके। इन सड़कों के निर्मित होने से क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों को लाभ होगा। वित्त वर्ष के दौरान बल्ह हलके में सड़कों, पुलों के निर्माण व रखरखाव पर लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। मझैली-समलोग सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। जबकि 60 लाख रुपये की लागत से बनौण-लोहंडी सड़क का निर्माण किया जाएगा। उठाऊ पेयजल योजना सिध्याणी-दसेहड़ा के संव‌र्द्धन पर लगभग 90 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अपर बल्ह की 12 पंचायतों के लिए शीघ्र ही पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने गिहूंधार व कंतोभयो में भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर अजय ठाकुर, महेंद्र गुप्ता, सागर कमल, करतार चंद, डीसी यादव, विद्युत देस राज, एनसी परमार व सिकंदर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी