'प्रशासन जनता के द्वार' के बेहतर नतीजे : किशोरी लाल

By Edited By: Publish:Wed, 13 Nov 2013 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2013 06:32 PM (IST)
'प्रशासन जनता के द्वार' के बेहतर नतीजे : किशोरी लाल

जागरण प्रतिनिधि, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर के द्रुब्बल में बुधवार को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी नागरिक किशोरी लाल ने की।

कार्यक्रम के दौरान 85 मामले आए जिनमें से 60 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया जबकि शेष 25 मामले संबंधित विभागों को निपटारे हेतु भिजवाए गए तथा यथाशीघ्र निपटारे की भी बात कही गई। उपमंडल अधिकारी किशोरी लाल ने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य लोगों की समस्याएं उनके घर द्वार पर हल करना है तथा इस तरह के आयोजन दूरदराज के क्षेत्रों में किए जाने से लोगों के धन व समय दोनों की ही बचत होती है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों ने विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। राजस्व विभाग द्वारा पांच इंतकाल मौके पर ही किए तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। विभिन्न पात्र लोगों को 13150 रुपए की राहत राशि भी प्रदान की गई। तहसीलदार सीता राम चौहान, चौंतड़ा के बीडीओ राजेंद्र गौत्तम, बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय ठाकुर, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता देवी राम चौहान, आइपीएच के सहायक अभियंता भरत भूषण गोयल तथा तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी