Kullu Weather Update: कुल्लू में जारी है बारिश और बर्फबारी, 31 सड़क मार्ग हुए बंद

हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार देखने को मिल रही है। हिमाचल के कुल्लू में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। जिला कुल्लू में छह दिन बाद बाद भी लोगों की दिक्कतें कम नहीं हुई है। बुधवार को एक बार फिर उंचाई पर हिमपात होना शुरू हुआ

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 25 Jan 2023 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jan 2023 08:54 PM (IST)
Kullu Weather Update: कुल्लू में जारी है बारिश और बर्फबारी, 31 सड़क मार्ग  हुए बंद
हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार देखने को मिल रही है।

कुल्लू, संवाद सहयोगी। हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार देखने को मिल रही है। कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी और कहीं हिमस्खलन से आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमाचल के कुल्लू में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है।

जिला कुल्लू में छह दिन बाद बाद भी लोगों की दिक्कतें कम नहीं हुई है। बुधवार को एक बार फिर उंचाई पर हिमपात होना शुरू हो गया है। हिमपात होने से दो राष्ट्रीय राजमार्ग जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग तीन और औट-लुहरी-सैंज-305 सहित 31 सड़कें बंद पड़ी है।

यह भी पढ़ें: Shimla News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, शिमला में अब कैमरे से कटेंगे चालान

18 ग्रामीण सड़क मार्ग बंद

लोगों को अपने जरूरी सामान के लिए पैदल सफर करना पड़ता है। हालांकि इनको बहाल करने में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व मशीनें लगातार कार्य कर रही है। इसमें सबसे अधिक मनाली डिविजन में 18 ग्रामीण सड़क मार्ग बंद पड़े हैं। इसके अलावा बंजार में 11, कुल्लू में दो सड़कें बंद है। सुबह से ही जिला में मौसम खराब है। हालांकि दिन को छुटपुट बारिश की बूंदें गिरी लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ हो गया था। शाम के समय मौसम ने करवट बदल ली है।

यह भी पढ़ें: Himachal News: न बैंड बाजा...न बाराती.. भारी बर्फबारी के बीच कुछ ऐसे दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा

कुल्लू में ये मार्ग हैं बंद

बर्फबारी और बारिश के चलते कुल्लू में कई मार्ग बंद हैं। कुल्लू में मणिकर्ण घाटी का तोष लिंक मार्ग, नागुझोड़-थाच मार्ग बंद है। मनाली में फोजल-फलाण, धारा-रूंगा, फोजल-नेरी-काथी कुकड़ी, पंनगां-शेगली, पतलीकूहल-हलाण, नग्गर-रूमसू, नग्गर-जाणा, कोठी मार्ग, छाकी-हलाण, बुरूआ-मझाच, क्लब हाउस-पलचान, जगतसुख-बनारा,मनाली-कन्यायल, ओल्ड मनाली, परिधि गृह हिंडिंबा, लांग हट मार्ग, काइस-कोटाधार, कुल्लू मनाली बामतट मार्ग बंद है।

बंजार में जिभी-बाहु, घियागी-शजबाड़, जिभी-सराज, जिभी-तांदी, बाहु-बच्छुट, टील-बछुट, लांबीधार-डियोन, डिंबरथाच-गुशैणी, बरनागी-मशियार, खोड़ाआगे-भुलंग मार्ग बंद है। जिला में लगातार विभाग सड़कों को बहाल करने का कार्य कर रहा है। लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी