फोरलेन का सुहाना सफर होगा अब महंगा, दरें तय; पढ़ें पूरी खबर

कुल्लू के रायसन में भी देना होगा टोल टैक्स कोरल एसोसिएट कंपनी ने वीरवार से टोल टैक्स बैरियर शुरू किया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 02:02 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 02:02 PM (IST)
फोरलेन का सुहाना सफर होगा अब महंगा, दरें तय; पढ़ें पूरी खबर
फोरलेन का सुहाना सफर होगा अब महंगा, दरें तय; पढ़ें पूरी खबर

कुल्लू, दविंद्र ठाकुर। फोरलेन बनने के बाद अब कुल्लू से मनाली का सफर और महंगा होगा। कोरल एसोसिएट कंपनी ने वीरवार से रायसन में टोल टैक्स बैरियर पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। अन्य राज्यों सहित स्थानीय आने-जाने वाले वाहन चालकों को यहां पर जेब ढीली करनी पड़ेगी। गैर हिमाचली वाहनों को ग्रीन टैक्स भी देना पड़ेगा। अभी तक कुल्लू-मनाली घूमने आने वालों को मात्र मनाली में ग्रीन टैक्स ही देना पड़ता था।

राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण बोर्ड की ओर से टोल प्लाजा में 30 से लेकर 295 रुपये तक रेट तय किए हैं। रायसन टोल प्लाजा का टेंडर राजस्थान की कंपनी कोरल एसोसिएट को दिया गया है। वीरवार से ही कंपनी ने यहां पर कार्य करना आरंभ कर दिया है। स्थानीय लोगों के साधारण वाहन से एक महीने के लिए 265 रुपये का टैक्स लिया जाएगा। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण बोर्ड द्वारा जल्द दूसरा टोल प्लाजा नगवाईं में रिलाइंस पेट्रोल पंप के साथ लगाया जाएगा।

 ये देना पड़ेगा शुल्क

राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण बोर्ड द्वारा कार, जीप, वैन, और लाइट व्हीकल के एक तरफ आने या जाने का 30 रुपये, 24 घंटे के लिए 45 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। महीने का पास बनाने पर 1015 रुपये और लाइट कमर्शियल, लाइट गुड्स वाहन और मिनी बसों से एक तरफ जाने का 50 रुपये व 24 घंटे का 75 रुपये शुल्क होगा। 1635 रुपये में महीने का पास बनेगा।

 बस और ट्रक वाहनों से एक तरफ का 105, 24 घंटे का 155 तो महीने का 3430 रुपये शुल्क वसूला  जाएगा। व्यावसायिक वाहन से एक तरफ 110, 24 घंटे का 170, महीने के पास का 3740 रुपये शुल्क होगा। इसके अतिरिक्त भारी व्यावसायिक वाहन जैसे एचसीएम, आदि से 160, 24 घंटे का 295, महीने के लिए 5375 रुपये शुल्क होगा। ओवरसाइज वाहनों से 195, 24 घंटे का 295, महीने के लिए 6545 रुपये

लिए जाएंगे। 

 दिल्ली से कटड़ा मात्र सात घंटे में, पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा

 जिले के वाहन चालकों को मिलेगी रियायत

जिले के लोगों को शुल्क में रियायत मिलेगी। कार, जीप, वैन, और लाइट व्हीकल का 15 रुपये, लाइट कमर्शियल व लाइट गुड्स वाहन से 25, बस और ट्रक वाहनों से 50 रुपये, व्यावसायिक वाहनों से 55, भारी व्यावसायिक वाहन जैसे एचसीएम से 80 और ओवरसाइज वाहनों से 100 रुपये टैक्स के रूप में लिया जाएगा। महीने का 3430 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। व्यावसायिक वाहन से एक तरफ 110, 24 घंटे का 170, महीने के पास का 3740 रुपये शुल्क होगा। इसके अतिरिक्त भारी व्यावसायिक वाहन जैसे एचसीएम, आदि से 160, 24 घंटे का 295, महीने के लिए 5375 रुपये शुल्क होगा। ओवरसाइज वाहनों से 195, 24 घंटे का 295, महीने के लिए 6545 रुपये लिए जाएंगे।

पर्यटकों को तोहफा, सरकारी होटलों के किराये में मिल रही है भारी छूट

chat bot
आपका साथी