चंबा की पलक बनी शरद सुंदरी, सपना है मिस वर्ल्ड बनना

Palk Sharma. शरद सुंदरी 2019 बनी पलक शर्मा का सपना मिस इंडिया व मिस वर्ड बनना है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 03:08 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 03:10 PM (IST)
चंबा की पलक बनी शरद सुंदरी, सपना है मिस वर्ल्ड बनना
चंबा की पलक बनी शरद सुंदरी, सपना है मिस वर्ल्ड बनना

जसवंत ठाकुर, मनाली। शरद सुंदरी 2019 बनी पलक शर्मा का सपना मिस इंडिया व मिस वर्ल्ड बनना है। 28 प्रतिभागियों को पछाड़कर शरद सुंदरी बनी पलक दादी जादेश्वरी को अपना आदर्श मानती है। शिमला यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही पलक इससे पहले भी कई सौंदर्य प्रतियोगिता जीत चुकी है।

चंबा जिला के सिहुंता गांव में 1998 में माता सोनू शर्मा व पिता राजीव शर्मा के घर जन्मी पलक शर्मा दुनिया मे सौंदर्य में अपनी सुंदरता व प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहती है। उन्होंने बताया कि 2017 में हिंदी समाचार पत्र द्वारा आयोजित मिस हिमाचल प्रतियोगिता में उन्होंने मिस हिमाचल के खिताब जीता है, जबकि लेह लद्धाख में 2017 में आयोजित मिस हिमालया प्रतियोगिया जीतकर हिमाचल के नाम रोशन किया। उन्होंने 2018 में धर्मशाला में आयोजित मिस एंड मिस्टर हिमाचल में जज की भूमिका भी निभाई।

पलक ने कहा कि दुनिया मे उन्हें सबसे सुंदर अपना प्रदेश हिमाचल लगता है। इसलिये उसने सभी प्रदेशवासियों से प्रदेश की सुंदरता बनाए रखने का आग्रह किया। पलक ने कहा कि उसे जब भी समय मिलता है तो वह लोगों को स्वच्छ्ता ओर प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि उन्हें पहाड़ में ट्रेकिंग करना और नॉन बेज मोमो बहुत पसंद है। पलक ने मनाली वासियो सहित प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि सुंदरता को लेकर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनने वाले प्रदेश की सुंदरता बनाए रखने में अपना बहुमूल्य सहयोग दे।

उन्होंने कार्निवाल कमेटी द्वारा आयोजित इस उत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की युवतियों को आगे बढ़ने के लिए यह एक बेहतर मंच है। मनाली एसडीएम रमन घरसंगी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या ले मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय किंक बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष एवम हिमाचल चंडीगढ़ किंक बॉक्सिंग के अध्यक्ष चन्द्र मोहन शर्मा ने पलक शर्मा को भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

पलक इस तरह बनी शरद सुंदरी
चंबा की पलक शर्मा ने कड़े मुकाबले में शरद सुंदरी 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल राउंड में 11 प्रतिभागियों को हराकर ताज पहना है। कुल्लू की प्रशिका प्रथम उपविजेता जबकि मंडी की आर्य सिंह द्वितीय उपविजेता रहीं। फाइनल में 11 सुंदरियों ने भाग लिया। इनमें चंबा की पलक शर्मा, लाहुल-स्पीति की प्राजोल शर्मा, मंडी की आर्य सिंह, मानवी गुप्ता, प्रियंका शर्मा, शबनम, मनाली की इंदिरा व मालविका नेगी, शिमला की भारती अत्री, कुल्लू की वैष्णवी पराशर व प्रशिका शर्मा के बीच कांटे की टक्कर हुई। पहले राउंड में सुंदरियों ने जजों द्वारा दिए टास्क पूरे किए। दूसरे राउंड में सुंदरियों का सीधा सामना जजों से हुआ। अधिकतर सुंदरियां इस दौरान सहमी सी नजर आई। पहले व दूसरे राउंड में सभी 28 प्रतिभागियों को मौका दिया गया।

फाइनल राउंड के लिए 11 सुंदरियों का चयन हुआ। शरद सुंदरी को एक लाख रुपये, ट्रॉफी व ताज से सम्मानित किया गया। प्रथम उपविजेता को 50 हजार व द्वितीय उपविजेता को 30 लाख रुपये व ताज से सम्मानित किया गया।बने वायस ऑफ विंटर हिमालयवायस ऑफ विंटर कार्निवाल प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर रही। सुव्रत शर्मा और इन्द्रजीत सिंह ने वायस ऑफ विंटर कार्निवाल का खिताब जीता। शर्वज्ञ शर्मा दूसरे स्थान पर रहे जबकि जकोव को तीसरे स्थान से सन्तोष करना पड़ा। विजेता को 50 हजार रुपये व ट्राफी, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 20 हजार रुपये इनाम व ट्राफी से सम्मानित किया।
 

chat bot
आपका साथी