एनएसएस ने शुरू किया हमारा गांव आत्मनिर्भर गांव अभियान

हिमाचल प्रदेश की एनएसएस इकाई कोविड-19 जैसी महामारी के समय समाज में डिजिटल माध्यमों से जागरूकता फैलाने का हर संभव प्रयास कर रही है। स्वयंसेवी विभिन्न अभियानों को चलाकर समाज में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:43 PM (IST)
एनएसएस ने शुरू किया हमारा गांव आत्मनिर्भर गांव अभियान
एनएसएस ने शुरू किया हमारा गांव आत्मनिर्भर गांव अभियान

संवाद सहयोगी, कुल्लू : प्रदेश की एनएसएस इकाई कोरोना महामारी के समय समाज में डिजिटल माध्यम से जागरूकता फैलने का हरसंभव प्रयास कर रही है। स्वयंसेवी विभिन्न अभियान चलाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। अब 25 से 30 मई तक पूरे प्रदेशभर में 'मेरा गांव आत्मनिर्भर गांव' अभियान शुरू किया गया है। अभियान प्रदेश एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एचएल शर्मा व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. बीआर ठाकुर समेत प्रदेश के विभिन्न एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के बीच हुई वर्चुअल मीटिग के माध्यम से लांच किया गया। रोजगार की तलाश के लिए शहरों की ओर पलायन कर चुके लोग अब कोविड-19 नामक महामारी की बजह से गांव और पहाड़ों की राह फिर से देख रहे हैं। ऐसे समय में'हमारा गांव आत्मनिर्भर गांव'अपने आप में ही एक अनुपम पहल है। इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी परंपरागत हस्तकलाएं, खेती-बाड़ी या अन्य किसी भी तरह के क्रियाकलाप जो गांव को आत्मनिर्भर बनाते हैं को बढ़ावा देंगे।

chat bot
आपका साथी