भाषण प्रतियोगिता में सरिता प्रथम

संवाद सहयोगी, कुल्लू : नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने ¨हदी पखवाड़ा व पर्यटन जागरूकता पखवखड़ा के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:46 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में सरिता प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में सरिता प्रथम

संवाद सहयोगी, कुल्लू : नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने ¨हदी पखवाड़ा व पर्यटन जागरूकता पखवखड़ा के तहत रामेश्वरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शाढ़ावाई में देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता करवाई। कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र कुल्लू खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी पूर्ण चंद की अध्यक्षता में हुआ। इसमें प्रधानाचार्य धमर्ेंद्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि जो भी युवा जिस क्षेत्र में काम करे उसे बेहतरीन करे। जरूरत नहीं देशभक्ति के लिए युवा बार्डर पर जाकर देश की सेवा करे, बल्कि देश में रह कर स्वच्छता, पौधरोपण, रक्तदान जैसे कार्य कर देश निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। भाषण प्रतियोगिता में आकाश गुप्ता, सरिता, त्रिलाचना, कंचना, विजय कुमार, मनोज, रीनू, पवना ने भाग लिया। सरिता ने प्रथम, त्रिलोचना ने दूसरा व आकांक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी