100 रुपये की जैकेट खरीदने आएं कुल्लू

जिला मुख्यालय कुल्लू में सजे व्यापारिक मेले में गर्म कपड़ों की हर दिन खूब खरीददारी हो रही है। सर्दियों के मौसम का आगाज हो चुका है और सुबह व दिन के समय ठंड भी बढ़ गई है इसी के चलते कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव खत्म होने के बाद सजी इन दुकानों में सबसे अधिक व्यापार गर्म कपड़ों का हो रहा है। कुल्लू के खेल मैदान में लगी कबाड़ मार्केट में हर रोज लाखों रूपये का कारोबार हो रहा है और शहरवासियों से लेकर दुर्गम क्षेत्र व जनजातीय क्षेत्रों के लोग गर्म कपड़ों की खरीददारी करने में मशगूल हैं। गौर रहे कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:34 AM (IST)
100 रुपये की जैकेट खरीदने आएं कुल्लू
100 रुपये की जैकेट खरीदने आएं कुल्लू

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय में सजे व्यापारिक मेले में गर्म कपड़ों की हर दिन खूब खरीदारी हो रही है। सर्दियों का मौसम आरंभ हो चुका है और सुबह व दिन के समय ठंड भी बढ़ गई है। इसी के चलते दुकानों में सबसे अधिक व्यापार गर्म कपड़ों का हो रहा है। खेल मैदान में लगी कबाड़ मार्केट में हर रोज लाखों रुपये का कारोबार हो रहा है और शहरवासियों से लेकर दुर्गम क्षेत्र व जनजातीय क्षेत्रों के लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने में मशगूल हैं। यहां 50 रुपये से लेकर 3000 हजार तक की जैकेट व स्वेटर उपलब्ध हैं।

कुल्लू जिला के साथ लगते जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति व पांगी के लोग सबसे अधिक खरीदारी इसी मार्केट में करते हैं। कबाड़ मार्केट में पिछले लगभग 10-15 साल से दुकान लगाने वाले डेविल, दिल्ली के महेश व यूपी के मुहम्मद ने बताया कि कुल्लू दशहरा उत्सव खत्म होने के बाद ही व्यापार में उछाल आया है। अन्य जगह भी मेले लगते हैं पर कुल्लू जिला में गर्म कपड़ों की अधिक मात्रा में खरीदारी होती है। अब धनतेरस व दीपावाली पर और अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। लिहाजा, डोम से लेकर कबाड़ मार्केट, जूता मार्केट, मीना बाजार, सहित अन्य स्थान ग्राहकों से खचाखच भरे हुए हैं और लोग 20 से लेकर 3000 रुपये तक का सामान खरीदने में मशगूल हैं।

chat bot
आपका साथी